विज्ञापन

मिस्टर गांधी, मिस्टर गांधी... DU पहुंचे राहुल गांधी पर भड़कने वाली छात्रा का इंटरव्यू, जानिए क्या बोलीं

Rahul Gandhi DU Visit: राहुल गांधी गुरुवार को बिना सूचना दिए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में आए थे. जिसके बाद वहां सियासत तेज हो गई. डूसू सचिव और एबीवीपी ने इसका जमकर विरोध किया और कई आरोप लगाए.

राहुल गांधी के डीयू दौरे के दौरान विरोध करने वाली स्टूडेंट यूनियन की सचिव मित्रविंदा कार्निवाल.

नई दिल्ली:

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. राहुल गांधी के इस डीयू दौरे के दौरान उनका विरोध भी देखने को मिला था. कुछ स्टूडेंट राहुल गांधी के विरोध में नारे लगाते नजर आए थे. डीयू पहुंचे राहुल गांधी के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की सचिव मित्रविंदा कार्निवाल राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछती नजर आई. वायरल वीडियो में मित्रविंदा राहुल को मिस्टर गांधी, मिस्टर गांधी कहते हुए यह पूछ रही थी कि आपने क्या सोचकर पहलगाम हमले पर मिनिस्ट्री से सवाल किया?

पूरे देश को कांग्रेस की संपत्ति समझ रखी है क्या...

वायरल वीडियो में मित्रविंदा कार्निवाल यह भी कहती नजर आ रही है कि पूरे देश को कांग्रेस की संपत्ति समझ रखी है क्या? राहुल गांधी के इस अचानक दौरे को लेकर अब सियासत गरमा गई है. छात्र संगठन और नेता भी इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दूसरी ओर शुक्रवार को इस पूरे प्रकरण पर NDTV ने वायरल वीडिया में दिखी मित्रविंदा कार्निवाल के साथ-साथ डूसू प्रेसिडेंट राहुल खत्री से भी बात की. 

डूसू ऑफिस से छात्रों को बाहर निकाल दिया गयाः मित्रविंदा

वायरल वीडियो में नजर आई डूसू सचिव मित्रविंदा कार्निवाल ने NDTV से कहा, "कल राहुल गांधी के डूसू ऑफिस में आने पर NSUI के साथ आए गुंडों ने वहां पहले से मौजूद छात्रों के साथ बदसलूकी की. जो स्टूडेंट, छात्र डूसू ऑफिस में बैठे थे, उन्हें बाहर निकाल दिया. मित्रविंदा कार्निवाल ने आगे बताया कि उस समय मैं कॉलेज से लौट रही थी. जैसे ही मैं आई मुझे पता चला कि डूसू ऑफिस से छात्रों को निकाल दिया गया तो मैं चकित रह गई. 

छात्र संगठन के दफ्तर में बैठकर राहुल का पीआर क्यों?

मित्रविंदा कार्निवाल ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी दिल्ली यूनिवर्सिटी में आए, क्या इसके बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी को पहले से जानकारी थी. राहुल गांधी को अपने छात्र कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीनी थी तो वो अपने पार्टी ऑफिस में बैठकर पीते. छात्र संगठन के दफ्तर में बैठकर अपना पीआर नहीं करना चाहिए था.  मित्रविंदा कार्निवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में जो भी छात्र और बाहर के लोग शामिल थे, जांच कर उनपर कार्रवाई हो. राहुल गांधी को लीगल नोटिस भेजा जाए, क्योंकि दो बार वो ऐसा कर चुके हैं. तीसरी बार ऐसा नहीं करें.  

Latest and Breaking News on NDTV

रौनक खत्री ने कहा- मेहमान की मेजबानी के लिए इजाजत की जरूरत नहीं 

दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर DUSU प्रेसिडेंट रौनक खत्री ने NDTV को बताया कि राहुल गांधी के डूसू ऑफिस आने के लिए प्रॉक्टर और DU प्रशासन से इजाज़त की ज़रूरत नहीं है. मालूम हो कि राहुल गांधी रौनक खत्री के दफ्तर में ही आए थे. रौनक खत्री ने कहा कि हमारे ऑफिस में कोई भी आ सकता है. छात्र संघ के निर्वाचित प्रमुख के रूप में उन्हें निजी मेहमानों की मेजबानी करने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है. 

किसी भी महिला स्टूडेंट नहीं किया गया लॉकः रौनक खत्री

रौनक खत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी छात्रों से बात करने आए थे. उस दौरान किसी भी महिला स्टूडेंट को लॉक नहीं किया, ये झूठ है.  DUSU सचिव को सिक्योरिटी ऑफिसर्स ने गेट पर रोका था, क्योंकि वो लेट आई थी. रौनक खत्री ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी को भी आमंत्रित करता हूं कि वो हमारे बीच आएं. 

जिसे जो कार्रवाई करनी है, कर लें... रौनक खत्री

रौनक खत्री ने आगे कहा कि जो कार्रवाई करनी है कर लें, हम तैयार है. मैं 100 बार राहुल जी को बुलाऊँगा, ये मेरा ऑफिस है. जब तक हूँ नेता आते रहेंगे. वहीं शीशा तोड़ने वाली वायरल वीडियो पर रौनक खत्री ने कहा कि हम भगत सिंह के चाहने वाले हैं, झुकेंगे नहीं. पुष्पा मूवी के डायलॉग की तरह रौनक खत्री ने कहा झुकेगा नहीं स्टूडेंट ने बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com