विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

अब मेट्रो और बस का सफर होगा सुहाना, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड'

अब दिल्ली में मेट्रो और बसों में सफर करने के लिए अलग-अलग टिकट या फिर कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

अब मेट्रो और बस का सफर होगा सुहाना, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड'
दिल्ली में मेट्रो, बस के लिए कॉमन कार्ड लांच (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अब दिल्ली में मेट्रो और बस में सफर करने के लिए अलग-अलग टिकट या फिर कार्ड की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोवार को 'दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड' लॉन्च किया, जिसकी सहायता से दिल्ली मेट्रो और शहरी की 250 चयनित बसों में एक ही कार्ड से यात्रा की जा सकेगी. दिल्ली सरकार का लक्ष्य 1 अप्रैल से इस कॉमन मोबिलिटी कार्ड का प्रयोग मेट्रो और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन व कलस्टर सेवा की सभी बसों में शुरू करने की है.

यह भी पढ़ें - दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी: मेट्रो स्मार्ट कार्ड से खरीद सकेंगे डीटीसी बस के टिकट

इस परियोजना के अंतर्गत, सोमवार से दिल्ली मेट्रो के कार्ड का प्रयोग चुनिंदा 200 डीटीसी और 50 कलस्टर बसों में किया जा सकेगा. ट्रायल के दौरान, बस में मेट्रो कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (इटीएम) पर रखने पर एक टिकट जारी होगा और यात्रियों को उनके मेट्रो कार्ड में बची राशि के बारे में भी बताया जाएगा. फिलहाल, टिकट जारी करने के लिए इटीएम का इस्तेमाल बसों के कंडक्टर करेंगे. 

इटीएम से यात्रियों के द्वारा भुगतान राशि पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प (डीएमआरसी) के पास जाएगी, जिसके बाद यह राशि दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी. दिल्ली के यातायात मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ट्रायल पूरा होने के बाद एक नया कार्ड बनाया जाएगा जिसका डीएमआरसी और दिल्ली की बसों में प्रयोग किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें - नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल का ट्रायल रन शुरू, तीन महीने तक जारी रहेगी कवायद

यात्री इस कार्ड को सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, इंटर स्टेट बस टर्मिनल और डीटीसी बस पास काउंटरों से खरीद और रिचार्ज करा सकते हैं.

VIDEO : दिल्ली मेट्रो के दस स्टेशन होंगे एक जनवरी से कैशलेस (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com