Yashasvi Jaiswal Wicket : पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS, 1st Test) में भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जायसवाल ने 8 गेंद का सामना किया लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. स्टार्क (Mitchell Starc) की ऑफ स्टंप के करीब फेंकी गई गुड लेंथ गेंद पर जायसवाल ने स्क्वेयर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर निकली जिसके कारण बैटर गेंद को अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारे को चूमा और गली में डेब्यू कर रहे मैकस्वीनी को एक आसान कैच थमा बैठे. स्टार्क ने जायसवाल को ड्राइव करने पर मजबूर किया. लेकिन गेंद ने जिस तरह से अपनी लाइन में बदलाव किया, उसने ही बल्लेबाज को चकमा दे दिया.
यशस्वी जायसवाल बनाम बाएं हाथ का तेज गेंदबाज...(Yashasvi Jaiswal Wicket vs left arm pace)
-5 पारी
-58 गेंद
-29 रन
-4 आउट
बता दें कि जायसवाल के आउट होने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. इससे पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी भारत के लिये पदार्पण कर रहे हैं, आस्ट्रेलिया के लिये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पहली बार टेस्ट खेले रहे हैं.
And it's Duck for Yashasvi Jaiswal 💔#INDvsAUS pic.twitter.com/EyP2Ie3ylj
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 22, 2024
It will be too early to judge Yashasvi Jaiswal but if he wants to be the India next super star then he has to be a person in the Sena countries also. pic.twitter.com/rsTkEDrilW
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 22, 2024
Yashasvi Jaiswal goes for duck. pic.twitter.com/1qpMNdDEwn
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 22, 2024
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं