Advertisement

VIDEO: "वे न्यूजीलैंड को ऐसे ही मैच गिफ्ट दे सकते थे और..." फैंस को पसंद नहीं आई कप्तान लिटन दास की "भावना"

Bangladesh vs New Zealand, 2nd ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में कीवी टीम की बैटिंग के दौरान 46वें ओवर में घटी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हालिया सालों में नॉन-स्ट्राइकर को आउट करने को लेकर खासा विवाद रहा है. अब इसने कानूनी जामा भी पहन लिया है, लेकिन खेल भावना की एंट्री हो ही जाती है. जब भी बॉलर के गेंद फेंकने से नॉन-स्ट्राइकर के आगे निकलने पर रन आउट होता है, तो इस पर जमकर विवाद होता है. और हर विवाद पर World Cup 2023 टीम चयन के प्रबल दावेदार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी राय पूरी मुखरता के साथ रखते हैं क्योंकि वह नॉन-स्ट्राइकर को आउट करने के प्रबल समर्थक रहे हैं. बहरहाल, इस बाबत सबसे ताजा मामला शनिवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Ban vs Nz) के बीच खेले गए मुकाबले का है.

पारी के 46वें ओवर में घटी घटना इसी ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने ईश सोढ़ी ने बॉल फिंकने से पहले क्रीज छोड़ी, तो हसन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. सोढ़ी बहुत ज्यादा आगे निकल चुके थे. हालांकि, यह साफ आउट था, लेकिन मैदानी अंपायर इरसमस ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. सोढ़ी व्यंग्यात्मक अंदाज में प्रशंसा करते हुए लौटने लगे, लेकिन इसी बीच कप्तान लिटन दास ने अंपायर से बात करके सोढ़ी को वापस बुला लिया. सोढ़ी खुश हुए और महमूद से गले भी मिल लिए. इस पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं इस प्रशंसक का नजरिया देखिए

ऐसे ही तोहफे में दे देते मैच

ये भाई साहब नियम बदलने की मांग कर रहे

ये रूल बुक अर्थात नियमों के किताब की बात कर रहे हैं

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: BJP नेतृत्व वाली सरकार का चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहेगा? | Khabron Ki Khabar

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: