
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसका मतलब यह है कि अब किंग कोहली टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद का सामना नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कोहली लाल गेंद से क्रिकेट अभी भी खेल सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली को इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला है. अब यदि कोहली ने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया तो फैन्स एक बार फिर किंग कोहली का जलवा लाल गेंद से देख पाएंगे. फैन्स के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. ब्रिटिश अखबार ‘गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की प्रतिष्ठित घरेलू टीम मिडिलसेक्स (English county team Middlesex) ने कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया है. अगर सब कुछ ठीक रहा , तो क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर विराट का काउंटी में जलवा देखने में सफल रहेंगे. (Virat Kohli to Play County Cricket)
बता दें कि कोहली ने कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के विपरीत, इंग्लैंड में कभी काउंटी क्रिकेट नहीं खेले हैं. मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के निदेशक एलन कोलमैन ने अब कोहली को काउंटी क्रिकेट में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है. कोलमैन ने द गार्जियन से बात करते हुए कहा कि, "विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम कोहली को शामिल करने की भरसक कोशिश करेंगे." कोहली को पहले 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले सरे के लिए खेलना था.. हालांकि, गर्दन की चोट के कारण उन्होंने अपना नाम काउंटी क्रिकेट से वापस ले लिया था.
विराट कोहली का टेस्ट करियर (Virat Kohli's Test career)
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही टीम से बाहर कर दिया गया था. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के छह महीने बाद ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली और 3 साल बाद कप्तानी में भी डेब्यू किया. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले और कुल 30 शतक लगाने में सफलता हासिल की. कोहली ने टेस्ट करियर में 9230 रन बनाए जिसमें उनका औसत 46.85 का रहा है. टेस्ट में कोहली का सबसे बड़ा स्कोर 254 रन का रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं