
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) शुरू हो चुका है. और एक बात बहुत ही साफ है कि नवजात या पहली बार बड़ी प्रतियोगिता में खेल रहे छोटे देश मैदान पर बड़ी टीमों को चौंका सकते हैं. इन देशों के खिलाड़ियों में गजब का जोश और जज्बा देखने को मिल रहा है, जो इनकी बॉडी लैंग्वेज और कोशिशों में साफ दिखाई पड़ रहा है. डलास में वीरवार को पाकिस्तान के खिलाफ (PAK vs USA) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद अमेरिकी बॉलरों ने पाकिस्तान की ऐसी शुरुआत बिगाड़ी कि सोशल मीडिया पर तो तूफान आ ही गया, तो अमेरिकी टीम ने यह भी मैसेज दे दिया कि उन्हें बिल्कुल भी हल्के में न लिया जाए. पाकिस्तान की शुरुआत बिगड़ी, तो इसमें चर्चा का विषय बन गया ऐसा कैच जिसने फैंस का दिल जीत लिया और पाकिस्तानी उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान की आंखें खुली की खुली रह गईं.
What a catch by taylor to dismissed Rizwan #PAKvsUSApic.twitter.com/u87AhSgOTU
— Dhillon (@Davinder_777) June 6, 2024
पारी का दूसरा ओवर लेकर आए भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावाल्कर की ओवर की दूसरी ही गेंद रिजवान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई, तो पहली स्लिप में खड़े स्टीवन टेलर लगभग दूसरी स्लिप में जा रही गेंद पर गोता लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ा की रिजवान नहीं नहीं, मैच देख तमाम फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं.
Catch of the Tournament ?#PAKvsUSA pic.twitter.com/RlgDsDGWJi
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 6, 2024
सोशल मीडिया इस सुपर कैच का दीवाना हो गया है. रिजवान एकदम ठगे से रह गए. वास्तव में यह दूसरी स्लिप का कैच था, जिसे टेलर ने बेहतरीन प्रयास करते हए अपना बना लिया
WHAT A CATCH BY TAYLOR.
— Sheraxii Tweets (@i_mAfridi7) June 6, 2024
RIZWAN GONE FOR 9 ,
AGAINST BIG USA FOR PAK !!!!#PakvUsa #PakvsUsa #T20Wc pic.twitter.com/K4ZEWrCto0
रचनात्मक कलाकार भी अपनी खोली से बाहर निकल गए. निश्चित तौर पर इस कैच की आगे के मैचों में भी जोर-शोर से चर्चा होगी
Green shirts in deep trouble
— Akmal Shah (@The_docter333) June 6, 2024
Skipper #BabarAzam under extreme pressure #PAKvsUSA pic.twitter.com/MAvpu97tcV
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं