विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

भारत बनाम यूएसए लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

यूएसए और भारत के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम यूएसए लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम यूएसए लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ी लाइनअप वाली टीम के सामने यूएसए के युवा खिलाड़ियों ने 111 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई यूएसए की टीम ने पहली ही ओवर में शयन जहाँगीर के रूप में बड़ा झटका लग गया| जिसके कुछ देर बाद ही एंड्रीज़ गौस (2) ने भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया| वहीँ आरोन जोन्स (11) ने कुछ रन तो अपनी टीम के लिए बनाया लेकिन हार्दिक की बॉल पर अपना विकेट दे बैठे| हालाँकि स्टीवन टेलर (24) ने एक तरफ से संभलकर खेलना शुरू किया जबकि उनका साथ देते हुए नीतीश कुमार (27) ने मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया| ऐसे में दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई लेकिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पहले स्टीवन आउट हो गए तो उसके बाद नीतीश भी पवेलियन की तरफ चलते बने| जिसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और पूरी यूएसए की टीम 110 रनों पर सिमट गई|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! इसी के साथ यूएसए की पारी हुई समाप्त!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर की तरफ गई| ऐसे में बल्लेबाज़ रन लेने भागे और कीपर ने गेंद को सामने की तरफ थ्रो किया| जिसके बाद सिराज ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने आउट करार दिया| 110/8 यूएसए|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन पूरा किया|

19.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन ले लिया|

19.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

19.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|

18.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

18.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

18.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.6 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाया, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर यूएसइ टीम को लगता हुआ!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी चौथी विकेट!! हरमीत सिंह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की तरफ गई जहाँ से पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 98/7 यूएसए|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! मिड विकेट पर आगे की तरफ भागते हुए सिराज से हुई चूक| गेंद तक तो पहुँच गए थे लेकिन उसे जज नहीं कर सके और हाथों में आकर निकल गई गेंद| शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे| मिस टाइम हुआ| हवा में गई गेंद जिसके नीचे सिराज आये और उसे लपक लिया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

श्याडली वैन शॉकवीक नए बल्लेबाज़ हैं...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड हार्दिक पंड्या| एक और विकेट का पतन हुआ| महत्वपूर्ण समय पर भारत को कोरी एंडरसन के रूप में एक बड़ी विकेट मिली है| एंडरसन 15 रन बनाकर वापिस लौटे| हार्दिक को मिली उनकी दूसरी सफलता| विकेट कीपर पन्त का लेग साइड पर भागते हुए एक बढ़िया कैच देखने को मिला है| इस बार रूम बनाकर शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गति से चकमा खाए| मिस टाइम हुआ और हवा में खिल गई गेंद| हार्दिक और पन्त दोनों कैच के लिए भागे लेकिन अंत में पन्त ने उसे अपने दस्तानों में लिया| 96/6 यूएसए|

16.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आया है| स्लोवर गेंद थी| बल्लेबाज़ उसे पढ़ नहीं पाए| गेंद सीधा जाकर शरीर पर लगी और लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

16.3 ओवर (0 रन) सटीक यॉर्कर!! इस बार विकेट लाइन के बीच की गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|

16.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! कैच की अपील थी| अम्पायर ने उसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्ला नहीं बल्कि कन्धों से लगकर कीपर के दस्तानों में गई थी गेंद| छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे और बीट हुए थे|

16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! हार्ड लेंथ गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| मिस किया और शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जस्सी के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| 14 रन इस ओवर से आये हैं| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं होगा| 95/5 यूएसए|

15.5 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार कवर्स ड्राइव देखने को मिला यहाँ पर| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिया|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बीच बल्ले से तो नहीं लेकिन टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री के काफी बाहर चली गई गेंद छह रनों के लिए| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल हुआ यहाँ पर जिसकी वजह से छह रन मिल गया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! एंगल बल्ले से इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ दिशा दिखाई| डीप में फील्डर तैनात थे लेकिन एक रन से नहीं रोक सके|

15.2 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ गेंद| पड़कर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक करना चाहा लेकिन शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

15.1 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com