Advertisement

कुछ ऐसा हाल हुआ एमएस धोनी का, जब बल्ला निर्माता कंपनी की पत्नी ने नहीं पहचाना

तब निम्न-मध्यमवर्गीय परिवार से आए एमएस के लिए महंगी किट खरीदा मुश्किल का था, लेकिन उनके छोटू भैय्या सर्फ परमजीत सिंह ने शुरुआती दिनों एमएस को पूरा सहयोग किया. फिर चाहे यह वित्तीय मदद रही हो, या मनोबल बढ़ाने वाली बात. और एमएस पर बनने वाली फिल्म एमएस धोनी; द अनटोल्ड स्टोरी में बास के मालिक सोमी और डीलर परमजीत दोनों के किरदारों को दिखाया गया है.  

Advertisement
Read Time: 4 mins
एमएस धोनी को बास कंपनी के मालिक सोमी कोहली
नई दिल्ली:

पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में बहुत लोगों का योगदान रहा है. इसमें उनके कई कोच और यार-दोस्तों के अलावा उन्हें युवावस्था से क्रिकेट का महंगा सामान उपलब्ध कराने वाली नामी-गिरामी कंपनियां भी हैं. और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इनके साथ का हमेशा सम्मान किया और अभी तक धोनी इनके सामान का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक कंपनी है बास. चंडीगढ़ स्थित इस कंपनी का एमएस (MS Dhoni) से पिछले करीब 22 साल से गहरा नाता रहा है. हाल ही में कंपनी के मालिक ने खुलासा किया कि कैसे उनके रांची स्थित डीलर ने बार-बार तब धोनी को सामान देने का अनुरोध किया, जब एमएस सिर्फ 18 साल के थे. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए पूरी लिस्ट

तब निम्न-मध्यमवर्गीय परिवार से आए एमएस के लिए महंगी किट खरीदा मुश्किल का था, लेकिन उनके छोटू भैय्या सर्फ परमजीत सिंह ने शुरुआती दिनों एमएस को पूरा सहयोग किया. फिर चाहे यह वित्तीय मदद रही हो, या मनोबल बढ़ाने वाली बात. और एमएस पर बनने वाली फिल्म एमएस धोनी; द अनटोल्ड स्टोरी में बास के मालिक सोमी और डीलर परमजीत दोनों के किरदारों को दिखाया गया है.  

सोमी ने वह इस बात के आभारी हैं कंपनी ने एमएस की सफलता में योगदान दिया और हमारी साझेदारी 22 साल की हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब धोनी  के संन्यास की खबर आयी, तो वह विश्वास नहीं कर सके. एमएस के शुरुआती दिनों के बारे में बताए बास ऑनर सोमी ने कहा कि बतौर निर्माता कंपनी हम हमेशा ही नयी प्रतिभाओं की ओर देखते हैं. और हमारे डीलर लगाता हमसे रांची के एक युवा क्रिकेटर के बारे में बता रहे थे. करीब छह महीने की लगातार परमजीत की कोशिशों के बाद मैंने 1998 में पहली पर एमएस को किट भेजी थी. और तब से हमारा जुड़ाव अभी तक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:  IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल करने वाले 5 गेंदबाज, पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम

सोमी ने एमएस का एक रोचक किस्सा बताते हुए कहा कि साल 2005 में पाकिस्तान सीरीज से पहले एमएस चंडीगढ़ स्थित मेरे घर आए. वह पहले घर चंडीढ़, तो फिर जालंधर स्थित फैक्ट्री देखने आए थे और रात को घर पर ही रुके. जब मैंने अपनी पत्नी मंजू कोहली को बताया, तो उन्होंने कहा कि यह कौन है? जब अगले दिन मैं धोनी से मिला, तो उन्होंने कहा कि मैं आंटी के शब्दों को सुनकर कई घंटे सो नहीं सके. सोमी ने कहा कि जब कुछ महीने बाद एमएस ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया, तो उन्होंने रात ग्यारह बजे मुझे फोन किया और कहा कि क्या मैं आंटी से बात सकता हूं. एमएस ने कहा आंटी मैं धोनी. तब मेरी पत्नी ने जवाब दिया, बेटा अब पूरी दुनिया जानती है कि धोनी कौन है. कुछ इस तरह का हमारे बीच रिश्ता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor ने बताई ये 2 वजह, Election Results 2024 में Modi ही आएंगे | Khabar Pakki Hai

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: