नई दिल्ली:
आईपीएल का नया सीजर धमाकेदार शुरुआत के बाद जारी है। इस सीजन में क्रिकेट का और बॉलीवुड का तड़का लगाने के अब क्रिकेट प्रेमियों और बॉलीवुड की हस्तियों के दीवानों के लिए एक नया विज्ञापन जल्द ही आने वाला है।
इस विज्ञापन में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगाना रानौत, टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ विराट कोहली भी दिखाई देंगे। इस विज्ञापन में अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण ऐरॉन भी साथ में होंगे। इस विज्ञापन का जो फोटो सेशन रिलीज हुआ है उसे देखकर तो लग रहा है कि इन लोगों ने खूब ठुमका लगाया है।
बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राजकुमार हीरानी ने किया है।
इस फोटो शूट में सभी दिग्गज क्रिकेटरों ने आईपीएल की अपनी टीम की जर्सी पहनी हुई है। सभी लोगों ने इसमें बर्थडे कैप भी पहनी हुई है। यानी पूरा मस्ती का माहौल है। क्रिकेट के साथ मस्ती का पूरा अरेंजमेंट किया गया है। लग रहा है कि कंगना अपनी फिल्म 'क्वीन' के 'लंदन ठुमकदा' गाने की तर्ज पर सभी क्रिकेटरों को ठुमका लगवा रही हैं।
इस विज्ञापन में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगाना रानौत, टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ विराट कोहली भी दिखाई देंगे। इस विज्ञापन में अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण ऐरॉन भी साथ में होंगे। इस विज्ञापन का जो फोटो सेशन रिलीज हुआ है उसे देखकर तो लग रहा है कि इन लोगों ने खूब ठुमका लगाया है।
बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राजकुमार हीरानी ने किया है।
इस फोटो शूट में सभी दिग्गज क्रिकेटरों ने आईपीएल की अपनी टीम की जर्सी पहनी हुई है। सभी लोगों ने इसमें बर्थडे कैप भी पहनी हुई है। यानी पूरा मस्ती का माहौल है। क्रिकेट के साथ मस्ती का पूरा अरेंजमेंट किया गया है। लग रहा है कि कंगना अपनी फिल्म 'क्वीन' के 'लंदन ठुमकदा' गाने की तर्ज पर सभी क्रिकेटरों को ठुमका लगवा रही हैं।
EXCLUSIVE: Kangana Makes Dhoni-Virat do the ‘London Thumakda’ Step & It’s Super cute! - https://t.co/MTyhTvWXf9 @imVkohli @msdhoni #Kangana
— pinkvilla (@pinkvilla) April 7, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, बॉलीवुड, कंगना रानौत, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, आर अश्विन, Cricket, Bollywood, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Stuart Binni, Varun Aron, R Ashwin