Advertisement

...तो अजिंक्य रहाणे अगले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई पड़ेंगे

Advertisement
Read Time: 19 mins
अजिंक्य रहाणे की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपने साथ जोड़ना चाहता है. इस संबंध में उसकी रॉयल्स के साथ बातचीत चल रही है और अगर दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच तालमेल बन जाता है, तो आईपीएल (Cricket Live Ipl 2019) के अगले सीजन में रहाणे दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. सूत्रों ने कहा कि इस बारे  में दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच बातचीत जारी है और अगर सबकुछ मनमाफिक रहा तो फिर 2020 आईपीएल (IPL 2020) सीजन में रहाणे को दिल्ली के खिलाड़ी के रूप में मैदान में देखा जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भुवनेश्‍वर कुमार ने रोस्‍टन चेज का पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO

सूत्र ने कहा, "हां, दिल्ली कैपिटल्स रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहता है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह करार मूर्त रूप ले ही लेगा. कई चीजों का ध्यान रखना होगा क्योंकि रहाणे सालों से राजस्थान टीम के लिए खेलते आए हैं और एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं. वैसे बातचीत जारी है." अगर करार को लेकर सहमति बनती है तो फिर दिल्ली की टीम को खुद को नए सिरे से तैयार करने की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी. बीते सीजन में दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को देकर सनराइजर्स हैदराबाद से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हासिल किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस अनोखे अंदाज में कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें VIDEO

धवन ने बीते सीजन में 521 रन बनाए और यही कारण है कि दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ खेलने में सफल हुई. दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि अगर रहाणे टीम में आ गए तो यह बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि इससे टीम को नए स्वरूप के साथ-साथ ताकत भी मिलेगी. रहाणे 2008 और 2009 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे। 2010 आईपीएल में वह नहीं खेले थे और फिर 2011 में राजस्थान से जुड़े. इसके बाद रहाणे और राजस्थान का चोली-दामन का साथ रहा.

Advertisement

VIDEO:  जानिए कि धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों की क्या राय है.

Advertisement

बीच में दो साल तक राजस्थान की टीम प्रतिबंधित थी और इस दौरान रहाणे पुणे के लिए खेले. इसके बाद वह फिर टीम में लौटे लेकिन अब लगता है कि हालात बदलने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abdul Raziq: Kandhar का वो जनरल जिसने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में की अपने ही लोगों की हत्या, यातनाएँ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: