Advertisement

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मैक्सवेल ने पुल शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल पाया| 15 ओवर के बाद 125/2 बैंगलोर|

14.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ, रन नहीं मिल सका|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर मैक्सवेल ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद तेज़ी से गैप में गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार, चार रन मिला|

14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! रिवर्स स्वीप करने गए थे लेकिन ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दी गई गेंद| संपर्क नहीं हो पाया| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| कीपर ने उछाल के गेंद को एक हाथ से पकड़ा|

14.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद पर फाफ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

दूसरे टाइम आउट का समय!! यानी अब इस ढाई मिनट के ब्रेक में दोनों ही टीम अलग-अलग सोच विचार करती नज़र आएँगी| बैंगलोर के लिए स्टेज सेट है और अब फाफ चाहेंगे कि मैक्सवेल के साथ खेलते हुए टोटल को 200 के पार लेकर जाया जाए...

13.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! हैदराबाद का रिव्यु हुआ असफल!! बाउंसर डाली गई गेंद पर मैक्सवेल रूम बनाकर कट शॉट लगाने गए| गेंद तेज़ी से बल्ले के करीब से होकर कीपर के हाथ में गई| पूरन ने गेंद को पकड़ने के बाद कैच आउट की अपील किया| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| अल्ट्रा एज में देखने के बाद ये साफ़ हो गया कि गेंद ने बल्ले का कोई भी भाग नहीं लिया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 14 ओवर के बाद 118/2 बैंगलोर|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! जितनी तेज़ी से उमरान ने गेंद डाली उतनी ही तेज़ी से मैक्सवेल ने गेंद को वापिस भेजा!!! आगे डाली गई गेंद पर मैक्सवेल ने कवर्स की ओर करारा शॉट लगाया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

13.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

13.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 113/2 बैंगलोर|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का! विंटेज मैक्सवेल, स्विच हिट के लिए गए और एक बड़ा शॉट लगाया| पूरी ताक़त के साथ खेला गया शॉट और गेंद तीसरे टियर में जाकर गिरी| सभी हैरानो परेशान रह गए|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार भी हलके हाथों से लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

ग्लेन मैक्सवेल अगले बल्लेबाज़...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! सूचित ने एक बार फिर से टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया| जिस विकेट की दरकार थी हैदराबाद को वो मिलती हुई यहाँ पर!! जगदीश सुचित के हाथ लगी दूसरी विकेट| रजत पाटीदार 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 105 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गेंद को हवा में खेला| बल्ले के बीच में नहीं लग पाई गेंद जिसके कारण मैदान के पार नहीं जा सकी| फील्डर बाउंड्री लाइन से थोड़ा आगे की ओर भागे और एक शानदार कैच लपकने में कामयाब हो गए| 105/2 बैंगलोर|

12.1 ओवर (0 रन) स्वीप शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद टर्न होकर पैड्स को जा लगी रन नहीं मिल सका|

11.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

11.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर फाफ ने सिंगल ले लिया|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला| गेंद गई गैप में सीधा एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला|

11.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर से समाप्ति!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ फाफ ने खेलकर एक रन निकाला|

10.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

10.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की तरफ गेंद को खेलकर एक रन बटोरा|

10.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश किया, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
केदारनाथ में अचानक हवा में नाचने लगा हेलिकॉप्टर, बाल-बाल बचे 6 लोग, देखिए खौफनाक VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: