Advertisement

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 13 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 38/0 अफ्रीका|

4.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया, गैप से एक रन हासिल किया|

4.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला गया शॉट और फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ़ पर गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गया|

4.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|

3.6 ओवर (1 रन) इस बार अंदर आई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ पंच करते हुए रन हासिल किया| 4 के बाद 34/0 अफ्रीका|

3.5 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! ये कवर्स ड्राइव उस बल्लेबाज़ की है जो काफी आत्मविश्वास में दिख रहा| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल डी कॉक के खिलाफ आती हुई|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! शानदार फ्लिक शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! क्या कमाल की टाइमिंग इस बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिल रही है| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) गुड लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

2.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और शानदार शॉट!! ऐसा लग रहा कि गेंद फुटबॉल की तरफ क्विनी को नज़र आ रही है| पंच किया मिड ऑन की दिशा में और गैप हासिल करते हुए एक खूबसूरत बाउंड्री बटोरी|

1.6 ओवर (1 रन) वाइड! भुवि भी नर्वसा गए और वाइड दे बैठे, इन्सान हैं भाई, दबाव में ये भी आ सकते हैं|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम!! पुल शॉट इस खिलाड़ी की ताक़त है| खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ और छक्का बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|

1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| राहुल ने उसे हाफ स्टॉप किया, कोई रन नहीं हुआ|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री क्विनी के खाते में गई| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर हीव किया| गैप मिला जिसकी वजह से बॉल काफी तेज़ी के साथ सीमा रेखा की तरफ प्रस्थान कर गई चार रनों के लिए|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (1 रन) भुवि की पहली गेंद पर सिंगल आता हुआ| गुड लेंथ बॉल, पड़ने के बाद अंदर आई, ऑफ़ साइड पर खेलने गए बल्लेबाज़ जहाँ अंदरूनी किनारा लेकर स्क्वायर लेग की दिशा में गई गेंद| एक ही रन मिल पाया|

दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार आये है गेंद लेकर...

0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 7/0 अफ्रीका|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! पहली बाउंड्री अफ्रीका के लिए आती हुई| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ डी कॉक ने भी अपना खाता खोला| शरीर पर अच्छे उछाल के साथ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर टक कर दिया और गैप से दो बटोर लिए|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!! ये गेंद सीधा जाकर बल्लेबाज़ के थाई पर लगी| गति से बीट हो गए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| लेग साइड पर खेलने गए लेकिन बीट हो गए थे|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस रन चेज़ की शुरुआत!! अंदर आती गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए टीम के लिए पहला रन बटोरा|

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 बच्चों समेत 13 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: