आज शिखर धवन पूरा कर सकते हैं अपना दोहरा शतक ! ये 3 रिकॉर्ड हैं निशाने पर

अभी तक अगर सीजन की बात करें तो शिखर धवन ने 7 मैचों में 214 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 71 रहा है और औसत 30.57 का रहा है. 

आज शिखर धवन पूरा कर सकते हैं अपना दोहरा शतक ! ये 3 रिकॉर्ड हैं निशाने पर

शिखर धवन इस मैच में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

नई दिल्ली:

वानखेड़े में होने वाले इस मुकाबले में पंजाब (PBKS) की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर अपनी इस सीजन की चौथी जीत पर टिकी होगी, जबकि पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने वाली सीएसके (CSK) की टीम इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता के लिए प्रयास करेगी. इन सब के बीच टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन तीन बड़े इस मैच में अपने नाम कर सकते हैं. 

यह पढ़ें- IPL 2022, PBKS vs CSK: आज एक दूसरे को चुनौती देंगे किंग्स, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल में दोहरा शतक !
शिखर धवन अभी तक आईपीएल में 199 मैच खेल चुके हैं. आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में आते ही वे 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में  शामिल हो जाएंगे. पंजाब किंग्स से पहले शिखर धवन मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- IPL 2022: लगातार आठवीं हार के बाद रोहित शर्मा ने कही अपने "मन की बात"

आईपीएल में 6  हजार रन पूरे
शिखर धवन ने अभी तक आईपीएल में 5997 रन बनाए हैं उन्होंने अपने  छह हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 3 रनों की जरूरत है और कुछ बहुत ही खराब नहीं हुआ तो इस मैच में वे इस आंकड़ें को छूने में देर नहीं लगाएंगे. 

टी20 में 9 हजार रन पूरे करने के करीब
अपने पूरे टी20 करियर में 9000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. उनको  इस रिकॉर्ड को पाने के लिए अब सिर्फ 11 रनों की जरूरत है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभी तक अगर सीजन की बात करें तो शिखर धवन ने 7 मैचों में 214 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 71 रहा है और औसत 30.57 का रहा है.