विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

जश्न मनाओ, 'हिटमैन' LSG में आ रहे हैं, संजीव गोयनका ने लिया रोहित शर्मा का मोबाइल नंबर!

Sanjiv Goenka Has Lengthy Chat With Rohit Sharma: रोहित शर्मा और संजीव गोयनका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. लोगों का कहना है कि 'हिटमैन' एलएसजी में शामिल होने वाले हैं.

जश्न मनाओ, 'हिटमैन' LSG में आ रहे हैं, संजीव गोयनका ने लिया रोहित शर्मा का मोबाइल नंबर!
Rohit Sharma With Sanjiv Goenka

Sanjiv Goenka Has Lengthy Chat With Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले के बाद बीच मैदान में जाकर संजीव गोयनका ने 'हिटमैन' का नंबर लिया है और वह अगले साल एलएसजी के लिए शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं. 

@MufaKohli नाम के एक इंटरनेट यूजर्स ने रोहित शर्मा और संजीव गोयनका की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'संजीव गोयनका ने रोहित शर्मा से उनका मोबाइल नंबर लिया है और सेव किया है. यहां क्या चल रहा है?? रोहित शर्मा एलएसजी में... #रोहितशर्मा.'

वहीं @MufaKohli नाम के क्रिकेट फैंस ने मैच की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'संजीव गोयनका ने रोहित शर्मा को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है और रोहित शर्मा उन्हें इनकार नहीं कर सके. #रोहित शर्मा.'

@ShamimCricSight नाम के फैंस ने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए संजीव गोयनका.'

@SPORTYVISHAL नाम के फैंस ने दोनों शख्स की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ रोहित शर्मा.'

मुंबई के साथ रोहित की चल रही है अनबन

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पूर्व एमआई की टीम ने एक बड़ी चाल चली थी. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को गुजरात के साथ ट्रेड करते हुए टीम की कमान सौंप दी थी. यह बात क्रिकेट पंडितों को बिल्कुल नहीं पची. फैंस भी इस फैसले से काफी खफा नजर आए. रोहित भी फ्रेंचाइजी के इस बड़े फैसले से कहीं न कहीं दुखी हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले सीजन एमआई का साथ छोड़ सकते हैं. वैसे भी अगले साल मेगा ऑक्शन होने वाला है. सभी टीमों को 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा. एमआई में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विवाद के बाद शायद ही रोहित को एमआई की टीम में जगह मिले.

संजीव गोयनका भी राहुल से है खफा

वहीं संजीव गोयनका का भी बीच सीजन में केएल राहुल के साथ विवाद सामने आ चुका है. जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले साल राहुल की लखनऊ की टीम से छुट्टी हो सकती है. राहुल अगर टीम से जाते हैं और रोहित की मुंबई से छुट्टी होती है तो उनकी लखनऊ की टीम में एंट्री हो सकती है.

यह भी पढ़ें- 'अपने मर्जी के मालिक हैं रोहित शर्मा', 'हिटमैन' को लेकर कोच का अजीबोगरीब बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com