Advertisement

किंग्स XI पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 16 mins
किंग्स XI पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया मयंक ने वहां पर और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 5 के बाद 46/0 पंजाब, एक बेहतरीन रन चेज़ को अंजाम देते हुए|

4.5 ओवर (1 रन) एक और डायरेक्ट हिट लेकिन इस बार भी बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर पहुँच गए थे| अच्छी रनिंग करते हुए दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ पर|

4.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे मयंक यहाँ पर| डायरेक्ट हिट तो थी लेकिन क्रीज़ के काफी अंदर पाए गए बल्लेबाज़ थर्ड अम्पायर द्वारा रिप्ले देखने पर| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच करते हुए एक रन हासिल कर लिया था|

डायरेक्ट हिट!!!! रन आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...

4.3 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद सैनी द्वारा| तेज़ गति से ऑफ़ स्टम्प पर रखा हुआ है| बल्लेबाज़ को अधिक रूम नहीं दे रहे हैं|

4.2 ओवर (1 रन) मैक्सिमम के बाद समझदारी से सिंगल हासिल करते हुए राहुल|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! सैनी की पहली ही गेंद पर उन्हें दबाव में डाल दिया है| गेंद हालाँकि रोप्स पर जाकर गिरी है| अगर वहां पर कोई फील्डर होता तो ये एक आसान सा कैच होता| सेट बल्लेबाज़ को लेंथ बॉल नहीं दे सकते आप|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर मयंक के बल्ले से आती हुई| ओवरपिंच गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल| फील्डर पीछे मौजूद नही मिल जाएगा चार रन| 4 ओवर की समाप्ति के बाद 33 बिना किसी नुकसान के पंजाब|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया मयंक ने इस बार गेंद एक टप्पा खाकती हुई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| लेकिन रन नही बन पाया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!!! ऊपर डाली हुई बॉल को जगह बनाकर मयंक ने कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|

3.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को राहुल उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद| सीधे पैड्स को जा लगी| रन नही मिला|

युज्वेंद्र चहल को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

2.6 ओवर (1 रन) रूम बनाकर मारने का प्रयास बल्लेबाज़ द्वारा लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं| अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद| एक रन मिला| इस ओवर से आये 13 रन, 3 के बाद 18/0 पंजाब|

2.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए|

2.3 ओवर (2 रन) रन आउट का मौका था मिड ऑन फील्डर सिराज के पास लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और एक की जगह मिस्फील्ड करते हुए दो रन दे बैठे| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़|

2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

2.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में चिप करते हुए बल्लेबाज़ ने गैप से दो रन हासिल किये|

2.1 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई मौरिस की स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां तैनात रन नही हुआ| 2 ओवर की समाप्ति के बाद 5 बिना किसी नुकसान के पंजाब|

1.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला| आगे डाली गई गेंद को फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही हो सका|

1.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट करते किया राहुल ने फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|

1.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!!!! बल्लेबाज़ पर दवारा बनना चाहते हैं सैनी| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राहुल ने समझेदारी के साथ उसे डक कर दिया| रन नही हो सका|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! यहाँ पर नवदीप सैनी की हुई दिशा ख़राब तो बल्लेबाज़ ने किया उनकी दशा ख़राब!!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|

1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| रन नही हो सका|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए नवदीप सैनी आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट के ऊपर से कट करने गए मयंक| बल्ले पर नही आई गेंद स्विंग से बीट हुए| गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में, रन नही हो सका|

0.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मयंक ने डिफेंड कर दिया| रन नही हासिल हो सका|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

0.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नही हो सका|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन लेना चाहते थे मयंक| राहुल ने सही समय पर मना किया| फील्डर ने गेंद पकड़कर किया नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन गेंद स्टंप्स के करीब से निकल गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़|अगर सीधा थ्रो स्टंप्स को लगता तो मयंक लौटते पवेलियन की ओर|

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 171 रनों को डिफेंड करने बैंगलोर की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार के एल राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर क्रिस मॉरिस तैयार...

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections के Round 6 में BJP-TMC में से कौन करेगा दनादन गेल? | NDTV Data Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: