"मुंबई या .." दूसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Rohit Sharma Tweet viral, दूसरे टेस्ट मैच ड्रा रहा जिसके कारण टीम इंडिया वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में पूर्ण सफाया नहीं कर पाई.

रोहित शर्मा का ट्वीट वायरल

Rohit Sharma Tweet viral:  वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रा रहा. ड्रा रहने के बाद भी भारत ने सीरीज 1-0 से जीत लिया लेकिन सीरीज जीतने के बाद भी टीम इंडिया को WTC 25 प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों का नुकसान हो गया. दरअसल, टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच भी जीतने के कगार पर थी. लेकिन टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया, जिसके कारण टेस्ट ड्रा रहा. ड्रा टेस्ट रहने से भारतीय टीम को केवल 4 अंक ही मिले और जीत प्रतिशत में भी नुकसान हो गया. जिसके कारण टीम इंडिया लेटेस्ट WTC 25 प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. 

WTC 23-25: बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रा होने से भारत को Points Table में हुआ भारी नुकसान, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले

वहीं, टेस्ट मैच ड्रा रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मजाकिया ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कप्तान रोहित ने टेस्ट मैच के बारिश से धूल जाने पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, "मुंबई या त्रिनिदाद .." रोहित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा बटोर रहा है. 
 

बता दें कि कप्तान रोहित के लिए यह टेस्ट सीरीज शानदार रहा. इस टेस्ट सीरीज में रोहित के बल्ले से शतक भी निकले. रोहित ने दोनों टेस्ट को मिलाकर कुल 240 रन बनाए. वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिया. अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी कर फैन्स को हैरान किया और अपने टैलेंट से दुनिया को अवगत कराया.


वहीं, टेस्ट मैच ड्रा रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मजाकिया ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कप्तान रोहित ने टेस्ट मैच के बारिश से धूल जाने पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, "मुंबई या त्रिनिदाद .." रोहित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा बटोर रहा है. 

जायसवाल अपने करियर के पहली टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. जायसवाल ने तीन पारियों में 260 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 240 और विराट कोहली ने 197 रन बनाए हैं.

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
यशस्वी जायसवाल – 260 रन
रोहित शर्मा – 240 रन
विराट कोहली – 197 रन
क्रेग ब्रेथवेट – 130 रन
एलिक अथनेज – 112

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video