विज्ञापन

Rishabh Pant: वाह पंत वाह, ऋषभ ने बरसाए इतने छक्के कि बन गया रिकॉर्ड, WTC के टॉप 3 में 2 भारतीयों का राज

Rishabh Pant, India vs New Zealand, 3rd Test: ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल ली है. वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन चक्रों में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Rishabh Pant: वाह पंत वाह, ऋषभ ने बरसाए इतने छक्के कि बन गया रिकॉर्ड, WTC के टॉप 3 में 2 भारतीयों का राज
Rishabh Pant

Rishabh Pant, India vs New Zealand, 3rd Test: मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल ली है. वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन चक्रों में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 27 वर्षीय पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में गगनचुंबी छक्का लगाते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पंत से आगे है बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पंत से आगे हैं. स्टोक्स ने यहां 92 पारियों में सर्वाधिक 81 छक्के लगाए हैं. वहीं 'हिटमैन' शर्मा के बल्ले से 64 पारियों में 56 छक्के निकले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा 50 के आंकड़ें को छूने वाले पंत तीसरे बल्लेबाज हैं. 

टॉप 5 में यशस्वी जायसवाल का भी नाम 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल का भी नाम आता है. 22 वर्षीय यशस्वी ने यहां अबतक 26 पारियों में शिरकत की है. जिसमें उनके बल्ले से 35 छक्के निकले हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

81 छक्के - बेन स्टोक्स - इंग्लैंड - 92 पारी 
56 छक्के - रोहित शर्मा - भारत - 64 पारी 
50 छक्के - ऋषभ पंत - भारत - 51 पारी 
35 छक्के - यशस्वी जायसवाल - भारत - 26 पारी 
32 छक्के - जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड - 67 पारी 

64 रन बनाकर पवेलियन लौटे पंत 

मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की उम्दा बल्लेबाजी थम गई है. 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 57 गेंदों में 112.28 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाकर आउट हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 9 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. पंत को एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

यह भी पढ़ें- Ajaz Patel: भारत के खिलाफ जो कोई नहीं कर पाया वो एजाज पटेल ने कर दिखाया, बनाया गजब का रिकॉर्ड
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com