
Ricky Ponting on Rohit Sharma: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की पारी के दौरान रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए थे और केवल तीन रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद यह बात होने लगी कि क्या रोहित का नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का फैसला सही है. इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिएक्ट किया है. पोंटिंग ने 7 क्रिकेट के साथ बात करते हुए कप्तान रोहित के इस फैसले पर अपनी राय दी है और माना है कि कप्तान को ओपनिंग ही बल्लेबाजी करनी चाहिए.
पोंटिंग ने कहा, " मुझे लगता है कि रोहित को ओपनिंग ही करनी चाहिए. सनी सर ने जो रहा मैं उससे सहमत नहीं हूं, मुझे लगता है कि जब आप टीम में आए हैं तो आपको अपनी बल्लेबाजी क्रम पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें ही ओपनिंग करनी चाहिए. हां, केएल राहुल को पर्थ में मौका मिला और उसने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन मैं समझता हूं कि रोहित ने ओपनिंग करते हुए अच्छा परफॉर्मेंस किया है. यदि वो ओपनिंग नहीं करेंगे तो क्या रोहित अब अपने करियर में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे.
पोंटिंग ने (Ricky Ponting reaction viral on Rohit Sharma) आगे कहा, "रोहित एक क्लास क्रिकेटर हैं और उनके ओपनिंग ही करना चाहिए. भले ही वो फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनके लिए सिर्फ एक पारी में रन आएंगे तो वो फिर से फॉर्म में आ जाएंगे. लेकिन वो कप्तान हैं और यह उनका फैसला है."
A discussion on whether Rohit Sharma should have batted at six or opened yesterday:
— 7Cricket (@7Cricket) December 7, 2024
Gavaskar: "Dropping himself down the order was to me a correct move..."
Ponting: "I thought he should have come back into the side and opened..."#AUSvIND pic.twitter.com/9ihyMPyQrf
वहीं, दूसरी ओऱ सुनील गावस्कर ने रोहित के इस फैसले को सही करार दिया है. गावस्कर ने कहा कि रोहित ने हाल के समय में कोई बड़ा मैच नहीं खेला है. ऐसे में रोहित ने सही फैसला किया. केएल राहुल ने पहले टेस्ट में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया था. राहुल अच्छे टच में भी लग रहे हैं. ऐसे में रोहित ने खुद को मध्यक्रम में लाने का जो फैसला किया है, वह बिल्कुल सही है.
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 180 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली थी. वहीं, केएल राहुल ने 37 रन बनाए थे. शुभमन गिल 31 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे. भारत के दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे थे और केवल 7 रन बना पाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं