Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 16 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डेविड मिलर को शिवम मावी : 0 रन

14.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! कोलकाता का रिव्यु हुआ समाप्त| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| इसी बीच कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद पिचिंग आउट साइड लेग थी जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया|

14.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को मिलर ने सीधे बल्ले से गेंद को रोका| बॉल पैड्स को लगती हुई वहीँ पर रह गई|

14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

14.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! पिचिंग आउट साइड लेग ने यहाँ पर बचा लिया बल्लेबाज़ को!!! मिलर का रिव्यु हुआ सफ़ल!! फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फ़ैसला| लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक मारने गए थे मिलर| गति से बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील हुई| अम्पायर ने पूरी अम्पील खत्म होने के बाद काफी देर सोचा और फिर आउट करार दिया| मिलर ने तुरंत रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउटसाइड लेग थी|

13.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 101/4 राजस्थान|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद पर सिंगल के साथ मिलर ने खोला अपना खाता|

किलर मिलर की हुई है क्रीज़ पर एंट्री!! 38 गेंद 34 रनों की दरकार...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तेवतिया शॉट हुआ समाप्त| एक जीवनदान मिला था उसका भी फ़ायदा नही उठा सके तेवतिया| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट| राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर सही तरह से नही आई गेंद और फाइन लेग की ओर हवा में गई| फील्डर पीछे मौजूद नागरकोटी जिन्होंने पकड़ा एक आसान सक कैच| 100/4 राजस्थान|

13.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

13.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल निकाला|

13.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को लगकर स्टंप्स के पास में रह गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|

12.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

12.5 ओवर (1 रन) ओह!! कैच ड्रॉप या छक्का बचाया!! शायद कैच टपकाया| काफी कुछ हुआ यहाँ पर!! पहले गिल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच को पकड़ा, संतुलन नहीं बना पाए, फिर हवा में उछाला कि दोबारा पकड़ लेंगे लेकिन खुद से काफी दूर फ़ेंक बैठे और दोबारा में गेंद तक नहीं पहुँच पाए| अज गिल के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा| लेकिन तेवतिया को भाग्य का साथ पूरी तरह से मिलता हुआ| छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया था| हवा में मार बैठे थे| गेंद सीमा रेखा तक गई जहाँ रोप्स के आगे ही गिल ने कैच को लपक लिया था लेकिन उन्हें लगा कि वो सीमा रेखा से टकरा जायेंगे तो गेंद को आगे की तरफ फ़ेंक दिया और इतना आगे फेंका कि उसतक दोबारा पहुँच नहीं पाए|

12.4 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग लेग साइड की ओर पैट कमिंस के द्वारा देखने को मिला| अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए| पैड्स लाइन की गेंद को लगे साइड की ओर स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने अपने बाँए ओर डाई लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

12.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही मिला|

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

12.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ बॉल को पुश कर दिया जहाँ से एक आसान सिंगल मिल गया| 92/3 राजस्थान, 48 गेंदों पर अब 42 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल स्लिप फील्डर के बाँए ओर से गई, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर जहाँ से एक रन मिला|

11.4 ओवर (1 रन) ड्राइव करते हुए संजू ने इस गेंद पर सिंगल हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) इस बार लेग बाई के रूप में सिंगल आया!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

11.2 ओवर (3 रन) लेग बाई के रूप में आया तीन रन!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ रसेल ने उसका पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले रोक दिया| एक रन बचाया, तीन रन मिले|

11.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस ओवर से एक बड़ा विकेट हासिल हुआ| राहुल ने इस गेंद को डिफेंड करते हुए समाप्त किया|

राहुल तेवतिया अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं| लक्ष्य से 49 रन दूर राजस्थान...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान को लगता हुआ| पिछले गेंद पर बल्ले के बाहरी किनारा से आया था बाउंड्री तो इस बार भी बड़ा हिट लगाने गए दुबे जिसके खामियाज़ा उन्हें अपना विकेट देकर भरना पड़ा| वरुण चक्रवर्ती के हाथ लगी दूसरी विकेट| शिवम दुबे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली हुई गुगली गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का नीचले हिस्सा लेकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में फील्डर वहां मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा जिन्होंने ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 85/3 राजस्थान|

10.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! कट लगाने गए थे गेंद को लेकिन टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़| कीपर ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ!! बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा से थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद जहाँ से चौका मिल गया| विकेट की तलाश थी तो स्लिप लगाकर रखना चाहिए थे|

10.2 ओवर (1 रन) गेंदबाज़ से हुई चूक!! गेंद को लपक नहीं पाए और एक डॉट को सिंगल के रूप में तब्दील कर बैठे|

10.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 2024: क्या 400 पार के नारे से होगा BJP को नुक़सान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: