विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2024

बाबर आजम के चलते ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर बुरी तरह भड़के कप्तान शान मसूद? पाकिस्तानी टीम में बवाल का वीडियो वायरल

Pakistan Captain Shah Masood: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें शान ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गेलेस्पी पर गुस्से में किसी की तरफ इशारा करते हुए चिल्लाते दिखे.

बाबर आजम के चलते ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर बुरी तरह भड़के कप्तान शान मसूद? पाकिस्तानी टीम में बवाल का वीडियो वायरल
Shan Masood: ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर चिल्लाते दिखे कप्तान शान मसूद

Shan Masood Animated Talk with Jason Gillespie: बांग्लादेश अभी पाकिस्तान के दौर पर है, जहां दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है और बांग्लादेश इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने साउद शकील और मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए. इसके जवाह में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम की 191 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 565 रन बनाए और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 94 रन पीछे है और उसने दूसरी पारी में 23 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. बांग्लादेश को इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर लाने में मुशफिकुर रहीम का बड़ा हाथ रहा. क्योंकि बांग्लादेश ने एक समय 199 पर चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, उन्हें जीवनदान भी मिला. सलमान आगा की गेंद पर बाबर आजम ने उनका कैच ड्राप किया था. इस दौराम रहीम 150 रन पर खेल रहे थे.

वहीं बाबर आजम द्वारा कैच ड्राप किए जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें शान ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गेलेस्पी पर गुस्से में किसी की तरफ इशारा करते हुए चिल्लाते दिखे.

इस दौरान गेलेस्पी काफी शांत दिखे. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो शान मसूद बाबर द्वारा कैच ड्राप किए जाने को लेकर काफी गुस्सा रहे.

हालांकि, कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शान मसूद का यह वीडियो तीसरे दिन के खेल का है और इसका बाबर आजम के कैच से कोई लेना देना नहीं है.

बता दें, मुश्फिकुर ने बांग्लादेश के लिए 341 गेंदों में 191 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और एक छक्का लगाया. उनका अलावा शादमान इस्लाम ने 93, मेहदी हसन मेराज़ ने 77, लिटन दास ने 56 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत का बेहतरीन मौका है.

मुश्फिकुर के दम पर बांग्लादेश ने टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 में से 12 टेस्ट हारे हैं, जबकि एक टेस्ट ड्रा हुआ है. बांग्लादेश टेस्ट के आखिरी दिन जीत की ओर देखेगी.

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खत्म हुई यशस्वी जायसवाल की बादशाहत, इंग्लैंड के जो रूट निकले सबसे आगे

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा एक या दो साल में फेंक सकते हैं 93 मीटर दूर भाला...दिग्गज एथलीट की बड़ी भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: