'सचिन की याद दिलाते हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित-कोहली को नहीं बल्कि भारत के इस बल्लेबाज को बताया बिल्कुल तेंदुलकर के जैसा

Ruturaj Gaikwad reminds me of Sachin Tendulkar: लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने धुआंधार 124 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को शानदार जीत दिला दी थी. आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई यह सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. 

'सचिन की याद दिलाते हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित-कोहली को नहीं बल्कि भारत के इस बल्लेबाज को बताया बिल्कुल तेंदुलकर के जैसा

Navjot Singh Sidhu on Sachin Tendulkar

Navjot Singh Sidhu: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 108 रन बनाने में सफल रहे. गायकवाड़ आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनके बल्ले से शतक निकला है. गायकवाड़ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. गायकवाड़ की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का भी दिल जीत लिया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू  ने गायकवाड़ को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. 

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋतुराज  गायकवाड़ की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है. अपनी बात रखते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ जिस तरह से खेलते हैं और शॉट लगाते हैं वह मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है (Ruturaj Gaikwad reminds me of Sachin Tendulkar). वह एक विशेष प्रतिभा हैं, जो निकट भविष्य में बड़ा नाम बनेंगे." बता दें कि सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान 100 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोके हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाने का कमाल किया है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़े-  धोनी ने पैड और हेलमेट को ड्रेसिंग रूम में दे पटका, गुस्सा 7वें आसमान पर, जानें कब हुई घटना


ये भी पढ़े-  "रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन? 'टर्बनेटर' ने इस मैच विनर खिलाड़ी पर लगा दिया मोहर

वहीं, मैथ्यू हेडन ने भी गायकवाड़ की पारी की तारीफ की है और कहा, "ऐसी पिच पर इस तरह की पारी पारी खेलना आसान नहीं है क्योंकि कई गेंद ठहर कर बल्ले पर आ रही थीं. इसके बावजूद गायकवाड़ ने ज़बरदस्त क्लीन हिटिंग दिखाई है". वहीं, कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने भी गायकवाड़ की तारीफ की और कहा, " एक मुश्किल पिच पर बैटिंग को आसान बना दिया. ये एक शानदार पारी है क्योंकि इसमें जंगली ताक़त नहीं बल्कि कलात्मकता और बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल किया गया था. "

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने धुआंधार 124 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को शानदार जीत दिला दी थी. आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई यह सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है.