Advertisement

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 22 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) कॉलिन मुनरो को जसप्रीत बुमराह : 2 रन

4.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए मुनरो बल्ले पर नही आई बॉल, सीधे पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया|

4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

4.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ कली दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

4.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

4.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका !!! मिस फ़ील्ड शार्दुल ठाकुर से होती हुई, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, शार्दुल से बॉल मिड होती हुई सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, चार रन मिला|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!! टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| कीपर राहुल ने छलांग लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन काफी ऊपर थी और उन्हें छोड़ती हुई फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| एक बड़ा महंगा ओवर था ये स्थाकुर की ओर से, 18 रन इस ओवर से आये, 4 के बाद 40/0 कीवी| ठाकुर पूरी तरह से ददाव में आते हुए|

3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! लेग स्टम्प के बाहर की लाइन की गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन पैड्स पर खा बैठे|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का| दूसरा छक्का मुनरो के बल्ले से आता हुआ| एक और खराब गेंद और बल्लेबाज़ ने उसका पूरा फायदा उठाया| पूरी तरह से दबाव में आते हुए ठाकुर| आगे डाली गई गेंद को मुनरो ने सीधे बल्ले से खेला और छह रन हासिल किया| महज़ टाइमिंग

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑन के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को इनसाइड आउट शॉट लगाने गए थे कॉलिन, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और स्लाइस होते हुए कवर्स बाउंड्री की तरफ गई, फील्डर ने गेंद को पीछे भागते हुए दो रन पर रोक दिया|

3.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद ठाकुर द्वारा, मुनरो ने मिड विकेट की दिशा में हीव करते हुए दो रन हासिल किया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ओवर से आये 7 रन, 3 ओवर के बाद 26 बिना कोई नुकसान के न्यूज़ीलैंड, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

2.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई, बल्लेबाज़ उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका !!! शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद मुनरो के सर के ऊपर से गई, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

2.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही बन पाया|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़ गेंद बदल को लगती हुई मिड ऑफ की ओर गई, लेग बाई के रूप में 1 रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को गुप्टिल ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

मोहम्मद शमी आये हैं बुम्राह की जगह गेंदबाज़ी के लिए..

1.6 ओवर (6 रन) छक्का!! काफी महंगा ओवर रहा ठाकुर की ओर से यहाँ पर, 12 रन इस ओवर से आये| मुनरो के बल्ले से आता हुआ पहला मैक्सिमम| धीमी गति से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी फुल लेंथ की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ के ऊपर से चिप कर दिया| टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद बल्ले से लगने के बाद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार जाकर ही गिरी| आक्रमक शुरुआत मेज़बान टीम द्वारा| दबाव ठाकुर पर बनता हुआ| 2 के बाद 19/0 न्यूज़ीलैंड|

1.5 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाज़ी ठाकुर द्वारा, बल्लेबाज़ को डिफेंड करने पर मजबूर किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका मिड ऑन पर शमी के पास लेकिन थ्रो सही नहीं| बाल बाल बच गए गप्टिल गेंदबाज़ी चोर पर| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके गेंदबाज़ ठाकुर, पैड्स के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई| दूसरा चौका गप्टिल के बल्ले से आता हुआ|

1.1 ओवर (1 रन) शानदर फील्डिंग शॉट स्क्वायर लेग पर रोहित शर्मा द्वारा, अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका लेकिन सिंगल नहीं रोक पाए| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे मुनरो ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया था|

दूसरे छोर से गेंद लेकर शार्दुल ठाकुर तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बेहतरीन वापसी बुम्राह दवारा, दूसरी ही गेंद पर चौका खाने के बाद ओवर से 7 रन ही खर्चा किया, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद गुप्टिल ने उसे थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

0.5 ओवर (1 रन) यॉर्क लाइन की गेंद को मिड मुनरो ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ उसे दूर से ही खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

0.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! पहला अतरिक्त रन भारत की ओर से बुम्राह द्वारा आता हुआ, लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद, युज्वेंद्र चहल से हुई मिस फ़ील्ड 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

0.2 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ मार्टिल ने किया स्कोर बोर्ड का आगाज़, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेला, कोई मौका नही फील्डर के पास वह गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार, स्ट्राइक पर मार्टिन गप्टिल, ओहो !!! इनस्विंग गेंद टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फ़ील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| मेज़बान न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के कन्धों पर होगा, जबकि मेन इन ब्लू के लिए पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार...

पिच रिपोर्ट - पिच रिपोर्ट के लिए स्कॉट सटाईरिस के साथ सुनील गावस्कर बात करते हुए दिखे| स्कॉट बताया कि ग्राउंड काफी छोटा है जिसके कारण दर्शको को काफी छक्के और चौके देखने को मिलगा| वहीँ सुनील गावस्कर बात करते हुए कहा कि पिच काफी हार्ड है इस लिए बल्लेबाज़ी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है| स्कॉट सटाईरिस ने कहा कि मैदान पर टॉस काफी अहम होगा जो भी टीम टॉस जीतेगी वो बल्लेबाज़ी करने ही जाएगी|

भारतीय प्लेयिंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम् दुबे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुम्राह, युज्वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

न्यूज़ीलैंड प्लेयिंग XI - मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, टिम सीफ़र्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सांटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हेमिश बेनेट

केन विलियमसन टॉस हारने के बाद बात करने आये और कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करना है तो परिस्थितियों को समझते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा| टीम में बदलाव पर कहा कि दो खिलाड़ी कुगेलिन और मिचेल आज नहीं खेल रहे| जबकि टीम मों दो स्पिनर रखे गए हैं| भारत दुनिया की एक बेहतरीन टीम है और उनके ख़िलाफ़ संभालकर खेलना होता है|

टॉस जीतने के बाद बात करने आये विराट कोहली ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगे| ये एक फ्रेश पिच है और हम उन्हें इसपर पहले बल्लेबाज़ी कराते हुए कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे| ये एक छोटा फ़ॉर्मेट हैं इसलिए हमें जल्द से जल्द ऐडजास्त करना होगा| टीम में बदलाव पर कोहली ने कहा कि आज जो पांच खिलाड़ी नहीं खेल रहे उनमें संजू सैमसन, कुलदीप, सैनी और दो खिलाड़ी और हैं जिनका नामा मैं भूल रहा हूँ| आगे बोले कि मुंबई में मिली हार के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार वापसी की थी| अब हमें अपने उस लय को जारी रखना है|

टॉस - भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!!! स्वागत है आपका भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ| पहले ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद अब विराट एंड कंपनी की निगाहें न्यूज़ीलैंड को मात देने पर होगी| वहीँ मेज़बान टीम जो कि अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है उनके लिए ज़्यदा मुश्किल नही होगी| भारत के सामने काफी बड़ी चुनौती ट्रेंट बोल्ड के रूप में होगी| इंडिया के पास इनफॉर्म बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और के एल राहुल और विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाज़ी टीम में शामिल है| दूसरी ओर कीवी टीम के पास भी काफी ताबड़तोड़ खिलाड़ी है| पहले तो खुद केन विलियम्सन, रॉस टेलर, मार्टिल गुप्टिल जैसे खिलाड़ी के टीम में होने के बाद किसी भी टीम को पस्त कर सकते है| तो तैयार हो जाइये एक घमासान मुकाबले के लिए|

Featured Video Of The Day
Dombivali Boiler Blast Incident: केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में 3 किमी तक पहुंची धमाके की आवाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: