Advertisement

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 16 mins
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!! उमरान मलिक के हाथ लगी तीसरी विकेट| डैनियल सैम्स 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रफ़्तार के आगे एक और बल्लेबाज़ हुए बेहाल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| गेंद तेज़ गति के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर शॉर्ट मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद प्रियम गर्ग जिन्होंने ऊपर की ओर उछलकर एक शानदार कैच पकड़ा| 127/4 मुंबई, जीत के लिए 30 गेंद पर 67 रन चाहिए|

14.6 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! बल्लेबाज़ से काफी ऊपर थी इस वजह से अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

14.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को क्रीज़ में रहकर पॉइंट की तरफ खेला और सिंगल हासिल किया|

14.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

14.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर टिम डेविड ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

टिम डेविड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट केन विलियमसन बोल्ड उमरान मलिक| पेस से बीट हो गए बल्लेबाज़| तेज़ी से बल्ले पर आई गेंद इस वजह से मिस टाइम कर बैठे तिलक| 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| उमरान के खाते में दूसरी सफलता| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे लेकिन गेंद काफी तेज़ी से बल्ले पर आई और शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में खिल गई| कप्तान केन ने आगे की तरफ जाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| 123/3 मुंबई, 35 गेंदों पर 71 रनों की दरकार|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कोण से बाहर निकाली गई धीमी गति की गेंद| लेग साइड पर मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हो पाया| 123/2 मुंबई|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|

13.4 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प की गेंद को फ्लिक लगाने गए लेकिन पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ कोई नुक्सान नहीं हुआ|

13.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला| एक रन पूरा किया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर ओवर थ्रो हुआ| कोई बैक अप नहीं था जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन मिल गया| कप्तान इससे निराश होंगे|

13.2 ओवर (4 रन) चौका! तैयार खड़े थे इस छोटी गेंद के लिए| जैसे ही पटका बॉल को तिलक उसे लेकर घूम गए स्क्वायर लेग की दिशा में जहाँ से चौका बटोर लिया||

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर खेला और डीप से सिंगल हासिल किया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.5 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच!! एक की जगह दो चुरा लिया| हलके हाथों से इस गेंद को सामने की तरफ खेला| पहला तेज़ी से लिया और दूसरे का मौका बनाते हुए उसे पूरा किया|

12.4 ओवर (2 रन) हीव किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ गेंद को जहाँ से दो रन हासिल हो गया|

12.3 ओवर (6 रन) बिग हिट और बड़ा छक्का! जिस काम के लिए सैम्स को भेजा गया वो दिखाते हुए 98 मीटर का लम्बा सिक्स लगा दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रूम बनाकर स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया और छह रन हासिल हुए|

12.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच कर दिया एक रन के लिए|

11.6 ओवर (0 रन) इस बार तेज़ गति की गेंद को तिलक ने ऑफ़ साइड पर खेला| अच्छी तरह से उछाल को परखा| रन नहीं मिल सकेगा यहाँ पर|

11.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

11.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई तेज़ गति की गेंद| तिलक वर्मा ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा|

11.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

11.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट प्रियम गर्ग बोल्ड उमरान मलिक| 43 रन बनाकर ईशान भी लौट गए पवेलियन| उमरान को मिली उनकी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव करने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं बॉल और मिसटाइम हो गया शॉट| जहाँ मारना चाहते थे वहां गई नहीं गेंद और फील्डर ने उल्टा भागते हुए एक बढ़िया कैच लपक लिया| 101/2 मुंबई, लक्ष्य से 93 रन दूर|

11.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चलाखी दिखाते हुए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ी की गति का पूरा इस्तेमाल करते हुए ईशान किशन यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अपर कट किया| बॉल गई कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की दिशा में जहाँ कोई फील्डर वहां मौजूद नहीं| मिला चार रन|

10.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ ईशान ने खेलकर एक रन ले लिया|

10.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर डैनियल सैम्स ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

डैनियल सैम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब जगदीश सुचित बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर| महज़ दो रनों से रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए| एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| गेंद पिच से फंसकर बल्ले पर आई इस वजह से जितना बड़ा शॉट लगना चाहिए था वो लगा नहीं| डीप मिड विकेट फील्डर की तरफ फ्लैट गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| 95/1 मुंबई, लक्ष्य से 99 रन दूर|

10.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल!! हलके हाथों से आगे की गेंद को सामने की तरफ खेला और रन हासिल किया|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

10.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार रूम बनाकर कवर्स के ऊपर से मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pune Porsche Accident Case में नाबालिग के पिता और दो बार मालिक गिरफ्तार किए गए | City Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: