विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

मुंबई इंडियंस ने T20 में बनाया WORLD RECORD, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

IPL 2022: केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians World Record) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मुंबई इंडियंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गए गई है.

मुंबई इंडियंस ने T20 में बनाया WORLD RECORD, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
मुंबई इंडियंस टीम ने रचा इतिहास

IPL 2022: केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians World Record) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मुंबई इंडियंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गए गई है. मुंबई का केकेआर के खिलाफ मैच टी-20 में 250वां मैच है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम है. बेंगलोर की टीम ने अबतक 238 मैच टी-20 में खेले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर केकेआर की टीम है जिसके नाम 237 मैच अबतक दर्ज है.  वहीं, समरसेट की टीम ने अबतक टी20 में 236 मैच खेल लिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 230 और हैम्पशायर ने भी 230 टी-20 मैच अबतक खेले हैं.

धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है

आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा मुंबई इंडियंस का सफर 
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर इस सीजन अच्छा नहीं रहा है. रोहित की कप्तानी भी इस सीजन में ज्यादा असरदार नहीं रही और खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस भी उस दर्जे पर नहीं था. खुद कप्तान रोहित भी इस सीजन अबतक अर्धशतक नहीं बना पाए जो निराश करने वाला रहा. वहीं, बुमराह ने भी इस बार निराश किया है. 

सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल से बाहर

बता दें कि केकेआर के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत के इस बल्लेबाज ने इस सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए आठ मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनाए.मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सूर्यकुमार को छह मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान चोट लगी थी.' मुंबई इंडियंस ने एक अलग बयान में कहा, “सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है.वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गये है. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

"कार्तिक विश्व कप के लिए टिकट न खरीदें क्योंकि..." सोशल मीडिया व दिग्गजों ने की तारीफ

सूर्यकुमार इस सत्र में मुंबई इंडियन्स के लिए पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था. वह इसके बाद ‘रिहैबिलिटेशन' के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com