विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा ऑर्चर पर लुटाए पैसे तो चौंक गया इंग्लिश क्रिकेटर, हैरान होकर ऐसे किया रिएक्ट

IPL Auction में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक तरफ जहां ईशान किशन (Ishan Kishan) पर मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया तो वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को खरीदकर हंगामा कर दिया.

मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा ऑर्चर पर लुटाए पैसे तो चौंक गया इंग्लिश क्रिकेटर, हैरान होकर ऐसे किया रिएक्ट
मुंबई ने जोफ्रा ऑर्चर को खरीदा

IPL Auction में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक तरफ जहां ईशान किशन (Ishan Kishan) पर मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया तो वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को खरीदकर हंगामा कर दिया. मुंबई की टीम अब एक बार फिर तगड़ी टीम लग रही है.  मुंबई में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और ऑर्चर जैसे सितारे हैं, ऐसे में यकीनन इस टीम ने ऑक्शन में पैसे खर्च कर मजबूत टीम बना ली है. बात दें कि ऑर्चर को मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया है. जब ऑक्शन में ऑर्चर को मुंबई ने खरीदा तो इस इंग्लैंड खिलाड़ी ने इसपर रिएक्ट किया. दरअसल ऑर्चर चोट के कारण यह आईपीएल सीजन नहीं खेलेंगे. यह बात सभी फ्रेंचाइजियों को बता दी गई थी. लेकिन इसके बाद भी मुंबई ने भविष्य को सोचते हुए ऑर्चर को खरीदा और अपने टीम में शामिल कर लिया.

IPL Auction: 'दिल्लीवाले' हुए वॉर्नर, तुरंत की फैन्स से अपील, बोले- 'नए Reels के लिए आपकी मदद चाहिए'

वहीं, ऑर्चर भी इस फैसले से हैरान रह गए. जोफ्रा ने इसपर रिएक्ट किया और ट्विटर पर हैरानी भरा इमोजी शेयर किया. ऑर्चर ने मुंबई के इस फैसले पर दो बड़ी-बड़ी आंखों के इमोज़ी को शेयर करके दिया है. 

दूसरी ओर फैन्स काफी खुश हैं. दरअसल फैन्स अब बुमराह और ऑर्चर को एक ही टीम की ओर से खेलते हुए देख पाएंगे. दोनों गेंदबाज एक साथ विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते दिखेंगे, लेकिन इसके लिए क्रिकेट फैन्स को अगले साल तक का इंतेजार करना होगा. 

IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, यलो मेमोरी देने के लिए थैंक्स'

बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होंगे फिट जोफ्रा आर्चर
मुंबई इंडियंस  टीम के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज जब फिटनेस हासिल कर लेगा तो यह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा. पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन आर्चर को खरीदा था.  उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने इन सब चीजों को ध्यान में रखा,  कल के बाद जिस तरह से तेज गेंदबाजों को खरीदा गया था, हमारे लिये एक विकल्प बहुत स्पष्ट हो गया था कि जोफ्रा सूची में एकमात्र ‘मार्की' तेज गेंदबाज बचे थे. ''

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमने उनके नाम पर पहले ही चर्चा कर ली थी और निश्चित रूप से वह इस साल उपलब्ध नहीं है लेकिन जब वह फिट होगा और उपलब्ध होगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा. '

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, संजय यादव, रमनदीप सिंह, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन , राहुल बुद्धि, अरशद खान, टाइमल मिल्स, जोफ्रा आर्चर, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ (भाषा के इनपुट के साथ)

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com