विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

IPL 2024: BCCI ने हार्दिक पांड्या को किया बैन, इस हरकत के लिए कप्तान समेत पूरी टीम पर लगाया जुर्माना

BCCI bans Hardik Pandya: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने धीमी ओवर गति बनाई हुई थी और यह मुंबई का मौजूदा सीजन का तीसरा धीमी ओवर गति का अपराध था, जिसके चलते हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.

IPL 2024: BCCI ने हार्दिक पांड्या को किया बैन, इस हरकत के लिए कप्तान समेत पूरी टीम पर लगाया जुर्माना
Hardik Pandya: BCCI ने हार्दिक पांड्या को किया बैन

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को धीमी ओवर गति को लेकर एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. यह आईपीएल के इस सत्र में धीमी ओवरगति का मुंबई इंडियंस का तीसरा अपराध था और इसके चलते आईपीएल की आचार संहिता के तहत मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का निलंबन और 30 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है. वह अगले सीज़न का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ उनकी टीम समय पर अपने ओवर ख़त्म नहीं कर पाई थी. मुंबई के लिए यह मैच आईपीएल 2024 का आख़िरी मैच था. इसका मतलब यह हुआ कि हार्दिक अगले सीज़न का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. यदि हार्दिक अगले सीज़न के लिए किसी अन्य टीम में चले जाते हैं, तो वह उस विशेष टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

इस आईपीएल सीज़न में यह तीसरी बार था जब मुंबई न्यूनतम ओवर रेट बनाए रखने में विफल रही. परिणामस्वरूप एक मैच के प्रतिबंध के अलावा हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी प्लेइंग बारह पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया.

आईपीएल की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया,"मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर 17 मई को हुए मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है." इसमें कहा गया,"यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत धीमी ओवरगति का मुंबई इंडियंस का तीसरा अपराध था लिहाजा हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रूपये जुर्माना और अगले मैच के लिये निलंबन लगाया गया है."

बता दें, मुंबई इंडियंस के लिए यह एक निराशाजनक सत्र रहा है. लीग चरण में उनके आख़िरी मैच में भी उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से 18 रनों की हार सामना करना पड़ा. इस सीज़न मुंबई की टीम ने सिर्फ़ चार ही मैच जीते और अंक तालिका में आठ अंकों के साथ 10वें पायदान पर रहे.

रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनने के बाद फ़ैंस ने पूरे सीज़न हार्दिक के ख़िलाफ़ हूटिंग की. इसका साफ़ असर उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिला. उन्होंने इस सीज़न 13 पारियों में सिर्फ़ 18 की औसत से मात्र 216 रन बनाए. साथ ही गेंद के साथ उन्होंने 12 पारियों में 11 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10.75 की रही. मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने भी माना कि फ़ैंस ने जिस तरह से हार्दिक की आलोचना की, उसका प्रभाव टीम और हार्दिक के प्रदर्शन पर पड़ा.

यह भी पढ़ें: धोनी शायद आखिरी बार...", कोहली ने RCB vs CSK मैच से पहले ऐसा कहकर फैन्स के बीच मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज को खेलना सबसे मुश्किल, बाबर आजम ने बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com