MI vs KKR IPL 2022: केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केवल 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर जैक्शन द्वारा कैच लिए गए. हालाांकि अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने DRS लेने का फैसला किया. जहां टीवी रिप्ले में देखकर अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. हालांकि रिप्ले देखकर ऐसा लगा कि गेंद ने उनके बल्ले पर लगती उससे पहले ही अल्ट्रा-एज पर निशान बनने शुरू हो गए थे. लेकिन थर्ड अंपायर ने इस परिस्थिति में भी रोहित को आउट करार के दिया, जिसके बाद रोहित काफी निराश दिखे और अंपायर के इस फैसले पर नाखुश जताते हुए पवेलियन की ओर अपने पांव बढ़ाते दिखे.
— Diving Slip (@SlipDiving) May 9, 2022
Jasprit Bumrah ने केकेआऱ के खिलाफ 5 विकेट लेकर मचाया धमाल, बीवी बोलीं, 'मेरा husband फायर है..''
Hi @BCCI and @IPL pls look at in this matter, these type of worst decisions can effect the result of the whole season!! #RohitSharma | #IPL2022| #IPL pic.twitter.com/rv4udwRbMR
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) May 9, 2022
Can someone donate specs to umpires #umpiring #Hitman #Rohitsharma #IPL2022 @ICC @BCCI @mipaltan pic.twitter.com/1ppEy7AWAo
— Call_me_HitMan (@Call_me_HitMan_) May 9, 2022
दूसरी ओर कोच महेला जयवर्धने भी काफी निराश नजर आए तो बालकनी में खड़े टीम के मालिक आकाश अंबानी अंपायर के इस फैसले पर हैरान रह गए और चौंकते हुए अंपायर की ओर देखते नजर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स एक बार फिर अंपायर के ऐसे फैसले पर रिएक्ट करते दिखे, लोगों ने माना कि अंपायर कंफ्यूजन का शिकार हो गया, लेकिन इतने बड़े विकेट के फैसले लेने से पहले गंभीर होकर सोचना जरूर चाहिए थे.
Anyone who thinks this is out must get his eyes checked @ImRo45 pic.twitter.com/C12DkDYf6H
— Hitman Edits 45 (@HRules45) May 9, 2022
बता दें कि इस सीजन अबतक रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला है, ऐसे में फैन्स, टीम के खिलाड़ी और टीम के मालिक का निराश होना लाज़मी है.
धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है
Rohit Sharma was surprised with the decision. pic.twitter.com/3mqMa24bch
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2022
वहीं, मैच की बात करें तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल करियर में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट हॉल किए. केकेआर के बल्लेबाज बुमराह के कतिलाना गेंद के आगे बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज का कहर पूरे मैच के दौरान जारी रहा.
This is out?. Unlucky Rohit Sharma here. pic.twitter.com/I68M8Nylev
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 9, 2022
Feel for you Rohit Sharma pic.twitter.com/lcZcuoxqnp
— Asha (@ashaa_45) May 9, 2022
पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 9 विकेट पर 165 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों ने 43 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं