दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 14.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दी गई| 14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड युजवेंद्र चहल| सबसे बड़ी विकेट भारत और चहल ने हासिल की| 29 रन बनाकर क्लासेन भी अब लौट गए पवेलियन| मेरे अनुसार मैच विनिंग विकेट है ये| चहल के खाते में गई तीसरी लेकिन सबसे बड़ी सफलता| कप्तान पन्त ने इन्हें जिस काम के लिए लाया था वो पूरा करके दिया| बल्लेबाज़ ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाकर शॉट मारने गए| वाइड लाइन के पास डाली गेंद और ललचाया| क्लासेन ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन मिसटाइम हुए| मिड ऑफ़ पर हवा में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 100/6 अफ्रीका, लक्ष्य से 80 रन दूर| 14.4 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन कवर्स फील्डर से काफी आगे गिर गई| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 14.3 ओवर (2 रन) बाहरी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर हर्शल ने बॉल को चेज़ करते हुए सीमा रेखा से पहले रोक दिया| दो ही रन मिले| 14.2 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड हुई कवर्स की दिशा में फील्डर से जिसकी वजह से एक रन हासिल हो गया| 14.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गुगली गेंद को कवर्स की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ लिया| युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है... 13.6 ओवर (4 रन) चौका! यॉर्कर को खोदकर निकाला और चार रन्स में तब्दील किया| पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से गैप मिल गया| 36 गेंदों पर 85 रनों की दरकार| 13.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 13.4 ओवर (1 रन) इस बार शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला गया गेंद को जहाँ आवेश द्वारा बढ़िया फील्डिंग की गई| एक ही रन मिला| 13.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला| 13.2 ओवर (1 रन) रूम बनाकर खेलने गए| भुवि ने उन्हें फॉलो किया| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया| 13.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बैक फुट से कवर्स की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया| 12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन यॉर्कर, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| 12.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 12.4 ओवर (4 रन) चौका! अपर कट और चार रन्स मिल जायेंगे!! पटकी हुई गेंद को कीपर के ऊपर से खेल दिया थर्ड मैन की दिशा में और चार बहुमूल्य रन हासिल कर लिया| 12.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं| 12.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 12.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| 78/5 अफ्रीका, लक्ष्य से 102 रन दूर| 11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 11.4 ओवर (0 रन) इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया| 11.3 ओवर (6 रन) छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड ऑन की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| 11.2 ओवर (0 रन) फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया साथ ही रिव्यु भी गंवाया| स्वीप खेला था और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| 11.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| वेन पार्नेल अगले बल्लेबाज़... 10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड हर्षल पटेल| सबसे बड़ी विकेट| करीब चार मुकाबले बाद आज किलर मिलर आउट हुए हैं| भारत के लिए ये गेम चेंजिंग विकेट है| महज़ 3 रन बनाकर मिलर लौट गए पवेलियन| धीमी गति की गेंद से पूरी तरह से चकमा खा गए| गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर| शॉट खेल बैठे| बल्ला रोक नहीं पाए और हवा में गई गेंद| फील्डर शॉर्ट कवर्स पर खड़े थे गायकवाड जिन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए कैच को लपक लिया| 71/5 अफ्रीका| 10.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर मिड ऑन की दिशा में खेला गया शॉट जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 10.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 10.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 10.2 ओवर (4 रन) चौका! छोटी बाउंड्री थी फाइन लेग की तरफ इस वजह से चार रन्स मिल गए| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| डीप से सिंगल हासिल किया| मैच रिपोर्टभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटSouth AfricaIndiaIndia vs South Africa 2022India vs South Africa 06/14/2022 insa06142022205736Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंबच्चा जिद्दी और चिड़चिड़ा है, कहना भी नहीं मानता तो आज से करें ये 5 काम, एकदम जाएगा सुधरदांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूर'सुप्रीम' फ़ैसला : जम्मू एवं कश्मीर को नहीं मिलेगा 'स्पेशल स्टेटस', अनुच्छेद 370 हटाने का फ़ैसला वैधसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राजजम्मू एवं कश्मीर जब भारत से जुड़ा था, तब उसके पास संप्रभुता नहीं थी : स्पेशल स्टेटस पर फ़ैसले में बोले CJI