."\n"
Advertisement

नामीबिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और नामीबिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 13 mins
नामीबिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब लक्ष्य से महज़ 2 रन दूर है टीम इंडिया|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ केएल राहुल ने अपने टी20 करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को राहुल ने मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

14.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

14.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन थी, फ्लिक करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे स्काई| कोई रन नहीं हुआ|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में गाइड किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत को अब जीत के लिए 7 रन चाहिए|

13.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेला बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई नहीं और स्टीकर के पास लगकर फील्डर के काफी पहले जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिए| 122/1 भारत, जीत से 11 रन दूर|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन सका| भारत को जीत के लिए 42 गेंदों पर 22 रन चाहिए|

12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन आ गया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

12.3 ओवर (0 रन) स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद हेलमेट को लगाकर पॉइंट ई ओर गई, रन नहीं आया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्कूप शॉट खेला| गैप में गई बॉल, सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.1 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 105/1 भारत|

11.5 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

11.4 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

11.3 ओवर (2 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ!! कप्तान उसके पीछे भागे, सीमा रेखा से पहले रोका, दो रन मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन ही हासिल हुआ|

10.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से एक्स्ट्रा कवर्स की ओर उड़ाकर खेला, फील्डर इस बार मौजूद, एक रन ही हो सका|

10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

10.3 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कट किया गैप में गई बॉल जहाँ से 2 रन मिल गया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.1 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election: Region Wise, Aspirational Districts और नेताओं की Rallies का क्या रहा हाल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: