Advertisement

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग केदार द्वारा, पहले मिसजज कर गए थे लेकिन अंत में डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पंच कर दिया था, मुकाबला कड़ी टक्कर का होता हुआ, 30 गेंद 40 रनों की दरकार, क्या नबी और राशिद अपनी टीम को जीत की रेखा के पार ले जा पाएंगे?

44.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, लेग बाई के रूप में आया रन, थाई पैड्स पर लगकर फाइन लेग की तरफ गई थी गेंद|

44.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

44.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, पुल किया राशिद ने, लगभग टेनिस शॉट की तरह, लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|

44.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेल दिया, एक रन मिला|

44.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर शमी पर बनाया दबाव, सीधा कवर्स फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

43.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया, सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद, रन आउट का मौका बन अलेकिन चूक गए चहल, 36 गेंद 49 रनों की दरकार|

43.5 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, पंच किया कवर्स की तरफ, गैप में गई गेंद और दो रन हासिल कर लिया|

43.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच कर दिया एक रन के लिए|

43.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!!! बल्लेबाज़ की जड़ में डाली हुई जिसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, सिंगल मिला|

43.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल राशिद के खाते में जाती हुई, पॉइंट फील्डर की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

43.1 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद, राशिद ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

42.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, 42 गेंद 53 रनों की दरकार|

42.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच कर दिया, फील्डर कोहली तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

42.4 ओवर (1 रन) स्वीप कर दिया फाइन लेग की तरफ गेंद को एक रन के लिए|

42.3 ओवर (2 रन) पंच किया कवर्स की दिशा में गेंद को, गैप मिला और दो रन हासिल कर लिए|

42.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

42.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने कट किया लेकिन सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

41.6 ओवर (2 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को गाइड किया, डीप में फील्डर बुम्राह ने गेंद को कट कर दिया, चौका रोका, दो ही रन मिला, 48 गेंद 56 रनों की दरकार|

41.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से ऊपर डाली गई गेंद को पंच करते हुए रन हासिल कर लिया, गेंदबाज़ ने डाईव लगाई थी लेकिन गेंद से दूर रह गए|

41.4 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ राशिद का किया स्वागत, झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, रन का मौका नहीं बन पाया|

राशिद खान बल्लेबाज़ी के लिए आये..

41.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सही समय पर भारत के लिए आई विकेट, हार्दिक ने किया कमाल, ऑफ़ कटर गेंद द्वारा आई विकेट, मिड विकेट पर चहल ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 21 रन बनाकर आउट हुए नजीब, धीमी गति से डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए, बल्ले पर ऊपर लगी गेंद धीमी गति इ कारण और हवा में गई जहाँ खड़े चहल ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 166/6 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 59 रन दूर|

41.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, हवा में थी ज़रूर लेकिन फील्डर से दूर, लॉन्ग ऑन फील्डर ने गेंद को कट किया और संगल पर सीमित किया|

41.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद, ड्राइव करने गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|

40.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया, 54 गेंद 60 रनों की दरकार|

40.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद, मिड विकेट की ओर गई, चहल तैनात वहां पर, ओह!! गेंद उनके काफी आगे गिर गई, भाग्य ने दिया बल्लेबाज़ का साथ, धीमी गति से डाली गई गेंद पर चकमा खा गए थे बल्लेबाज़, क्रॉस खेलने गए थे, बल्ले का मुंह जल्दी बन कर बैठे इसलिए हवा में खिल गई थी गेंद|

40.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ, पॉइंट की तरफ गेंद को खेला, रन पूरा किया|

40.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ, सिंगल मिल गया|

40.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

40.2 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन पर डाल बैठे गेंद, फ्लिक करने गए और बीट हुए, ओह!! अम्पायर ने वाइड करार दिया|

40.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई थी बल्लेबाज़ द्वारा, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

40.1 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, फील्डर चहल ने पीछा ज़रूर किया लेकिन गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: