भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में आ सकता है यह बल्लेबाज, दो मैच में बिना आउट हुए बना चुका है 400 से ज्यादा रन

India tour of Australia 2020-21: इयान चैपल और माइकल क्लार्क सहित पूर्व कप्तान चाहते हैं कि भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जगह मिले.

भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में आ सकता है यह बल्लेबाज, दो मैच में बिना आउट हुए बना चुका है 400 से ज्यादा रन

भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में आएगा यह बल्लेबाज, दो मैच में बिना आउट हुए बना चुका है 400 से ज्यादा रन

India tour of Australia 2020-21: इयान चैपल और माइकल क्लार्क सहित पूर्व कप्तान चाहते हैं कि भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जगह मिले. विक्टोरिया के पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जड़ते हुए दक्षिण आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 255 जबकि पश्चिमी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली. 22 साल के पुकोवस्की मौजूदा सत्र में अब तक 457 रन बना चुके हैं और क्लार्क का मानना है कि एडीलेड में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उन्हें भारत का सामना करने का मौका मिलना चाहिए. क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स रेडिया से कहा, ‘‘उसे चुनिए... यह आस्ट्रेलियाई टीम में उसे जगह देने का शानदार तरीका है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह अच्छी टीम के खिलाफ है, भारत, लेकिन वह बच्चा तैयार है.(डेविड) वार्नर उसके सलामी जोड़ीदार होंगे, (मार्नस) लाबुशेन तीसरे नंबर पर, (स्टीव) स्मिथ चौथे नंबर पर, युवा बल्लेबाज के रूप में आपको अपने आसपास ऐसे ही नेतृत्व और अनुभव की जरूरत होती है.

वर्ष 1971 और 1975 के बीच आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले चैपल ने कहा कि पुकोवस्की टेस्ट सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स की तुलना में लंबे समय के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. बर्न्स ने पिछली गर्मियों में आस्ट्रेलिया के लिए 32 की औसत से रन बनाए थे और मौजूदा सत्र में क्वीन्सलैंड की ओर से उन्होंने 7, 29, 0 और 10 रन की पारी खेली है. चैपल ने एबीसी से कहा, ‘‘बर्न्स ने इन गर्मियों में बिलकुल भी रन नहीं बनाए है और ऐसे में ऐसा समय आता है जब आप स्वयं से पूछते हो कि बर्न्स किस तरह जा रहे हैं? उन्होंने कहा, ‘‘वह संभवत: सही दिशा में नहीं जा रहा और पुकोवस्की को मौका देने का समय आ गया है. चैपल ने कहा, ‘‘उसने छह या सात प्रथम श्रेणी शतक लगाए हैं. इसमें कुछ दोहरे शतक भी शामिल है, वह तैयार है. पुकोवस्की ने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में छह शतक की मदद से 57.93 की औसत से रन बनाए हैं।
आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पुकोवस्की का समर्थन किया.

वॉ ने फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उसे चुनूंगा। उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जो बर्न्स का रिकॉर्ड ठीक-ठाक है लेकिन सत्र की उसकी शुरुआत आदर्श नहीं रही है और वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. आस्ट्रेलिया की 1979 और 1984 के बीच 28 मैचों में कप्तानी करने वाले किम ह्यूज का भी मानना है कि पुकोवस्की अच्छी स्थिति में है और उन्हें पहले टेस्ट की टीम में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह मानसिक चुनौतियों का सामना करने में सफल रहा है. मैं पुकोवस्की को चुनूंगा.


विल पुकोवस्की (Will Pucovski)  मेंटल हैल्थ से रहे हैं परेशान
विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. लेकिन पुकोवस्की अपने करियर के दौरान मेंटल हैल्थ का भी शिकार रहे हैं, 2018-19 की शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद मेंटल हेल्थ को देखते हुए 6 हफ्ते का रेस्ट लिया था. इसके अलावा नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी उन्होंने खुद को चयन से ही अलग कर लिया था. ऐसे में अब ये देखना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका चयन हो पाता है या नहीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​