IND W vs PAK W T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुहामुकाबले में स्मृति मंधाना की जगह किसे मिलेगी भारतीय प्लेइंग XI में जगह, जानें संभावित इलेवन

IND-W vs PAK-W Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 WC) में आज भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना होने वाला है. भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर नहीं पाईं हैं जिसके कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है.

IND W vs PAK W T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुहामुकाबले में स्मृति मंधाना की जगह किसे मिलेगी भारतीय प्लेइंग XI में जगह, जानें संभावित इलेवन

IND vs PAK T20 Worl Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुहामुकाबले में स्मृति मंधाना की जगह किसे मिलेगी भारतीय प्लेइंग XI में जगह

IND-W vs PAK-W Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 WC) में आज भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना होने वाला है. भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर नहीं पाईं हैं जिसके कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है. बता दें कि मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं. अब ऐसे में उनकी जगह भारतीय इलेवन में किसे जगह मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है लेकिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी होने से यह शायद अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सके. पाकिस्तान ने हालांकि भारत को पिछले साल एशिया कप में हराया था जब भारतीय टीम ने जरूरत से ज्यादा प्रयोग किये थे.

पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है. भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी है.  भारत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में हराया है । इसके अलावा अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया से हारे लेकिन बांग्लादेश को हराया. भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने की प्रबल संभावना लग रही है लेकिन आस्ट्रेलिया को हराने के लिये उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

दूसरी ओर पाकिस्तान के लिये निदा दर पर काफी दारोमदार होगा. पाकिस्तान ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली है और अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी. 


भारतीय संभावित XI
यास्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, शिका पांडे

पाकिस्तान संभावित इलेवन
मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमिमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशरा संधू

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 13 मैच हुए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान के हिस्से केवल 3 जीत आई है.

भारत : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे 

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ ( कप्तान ), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया वदूद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा दर, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन 

मैच का समय : शाम 6 . 30 से 
--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com