विज्ञापन
6 hours ago

India vs England, 2nd Test, Day 4 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन के अंत कर भारत को जीत की खुशबू मिल चुकी है. चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खो दिए हैं और उसने 72 रन बनाए हैं. आखिरी दिन इंग्लैंड को 536 रन बनाने हैं जीत के लिए, जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार है. स्टंप्स पर, हैरी ब्रूक 15 गेंदों में 15 और ओली पोप 44 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन भारत के लिए शुभमन गिल और आकाश दीप का प्रदर्शन शानदार रहा. आकाश दीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो विकेट झटके. उन्होंने जो रूट और बेन डकेट का शिकार किया. जबकि सिराज ने जैक क्रॉली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 608 रनों का लक्ष्य दिया है. (Scorecard)

इससे पहले, शुभमन गिल के दूसरी पारी में शतक के दम पर भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की है. भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 162 गेंदों में 161 रन बनाए और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. जबकि रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए. बता दें, आखिरी दिन बारिश की संभावना है. 

India vs England Highlights, 2nd Test Day 4 , straight from Edgbaston, Birmingham:

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

इंग्लैंड आखिरी दिन कैसे खेलेगी, यह देखना मेजदार होगा. क्योंकि उसे जीत के लिए अभी भी 536 रन बनाने हैं. अगर इंग्लैंड को यह मैच जीतना है तो उसे कुछ असंभव सा करना होगा. दूसरी तरफ कई बारिश की संभावना है और आज की ही तरफ पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय गेंदबाजों के पास मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को समेटने का बेहतरीन मौका है.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

स्टंप्स का ऐलान हुआ. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन बनाने होंगे जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए. भारत के लिए आज दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए. गिल की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 का लक्ष्य दिया. इसके बाद सिराज ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई लेकिन फिर आकाश दीप ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेज, इंग्लैंड को दूसरी पारी में पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया. 

16.0 ओवर: 72/3 Ollie Pope 24(44) Harry Brook 15(15)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

दिन का आखिरी ओवर लेकर आएंगे आकाश दीप. भारत को क्या एक और विकेट मिलेगा. इंग्लैंड संभल कर खेलना चाहेगा. 
15.0 ओवर: इंग्लैंड 59/3 Ollie Pope 22(43) Harry Brook 4(10)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

हैरी ब्रूक सजग होकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का रन रेट जो शुरुआती ओवरों में 5 से अधिक था, वो अब 5 से नीचे आ गया है. आकाश दीप के आखिरी ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. एक या दो ओवर और होंगे अब. बचे हैं पांच ओवर. भारत की कोशिश एक और विकेट हासिल करने पर.
13.0 ओवर: इंग्लैंड 58/3

India vs England LIVE Score:

आखिरी के 7 ओवर बचे हैं, लेकिन जितना समय है, उस हिसाब से नहीं लगता कि इतने ओवर हो पाएंगे. अभी अधिक से अधिक चार-पांच ओवर हो सकते हैं. भारत एक और विकेट लेना चाहेगा. हैरी ब्रूक और ओली पोप यहां से कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे.
11.0 ओवर: इंग्लैंड 52/3

आकाश दीप ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

जो रूट बोल्ड हुए. पूरी तरह से चूके. आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी. सीरीज में बराबरी के लिहाज से भारत के लिए बहुत बड़ा विकेट. आकाश डीप क्रीज पर वाइड गए थे. एक बड़ा एंगल बनाया. रूट लेग साइड में खेलने गए और गेंद की लाइन को मिस कर गए. गेंद पड़ने के बाद सीधी रही और स्टंप से टकराई. जो रूट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. आकाश दीप के नाम दूसरा विकेट. 

10.2 ओवर: इंग्लैंड 50/3

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भारत ने गंवाया एक और रिव्यू

भारत ने एक और रिव्यू गंवा दिया है. गुड लेंथ गेंद थी, जिसे लेग साइड में खेलने का प्रयास किया जो रूट ने. भारतीय खिलाड़ियों के लेग बिफोर की अपील की. अंपायर ने नकारा. गिल ने साथी खिलाड़ियों से बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला लिया. गेंद नी रोल के पास लगी थी. अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी.

9.3 ओवर: इंग्लैंड 50/2

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल का अच्छा फैसला

ओवर की चौथी गेंद जो रूट के पैड पर लगी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की थी. लेकिन अंपायर ने नकारा. भारतीय खिलाड़ियों ने चर्चा की और फिर गिल ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर मिस कर रही थी. एक अच्छा फैसला रहा. 

9.0 ओवर: इंग्लैंड 48/2. Joe Root 6(13) Ollie Pope 16(20)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

इंग्लैंड 50 के करीब है. ओली पोप और जो रूट संभल कर खेल रहे हैं. कल के दिन बारिश की संभावना है. आकाशदीप को मदद मिल रही है, और भारत चाहेगा कि वह एक और विकेट हासिल करें.  

8.0 ओवर: भारत 47/2. Joe Root 6(10) Ollie Pope 15(17)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

इंग्लैंड का रन रेट साढ़े पांच के करीब है. ओली पोप और जो रूट की कोशिश अब दिन के खेल के अंत कर और कोई विकेट गंवाने की नहीं होगी. सिराज के इस ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. भारत यहां पर एक और विकेट चाहेगा. अभी 12 ओवर बचे हैं, लेकिन लगता नहीं कि इतने ओवर हो पाएंगे. 

6.0 ओवर: इंग्लैंड 33/2 Ollie Pope 5(11) Joe Root 2(4)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: बेन डकेट बोल्ड

आकाशदीप ने बेन डकेट को बोल्ड किया. भारत को दूसरी सफलता मिली. राउंड द विकेट आए थे आकाशदीप. डकेट 15 गेंदों में पांच चौके लगाकर 25 रन बनाकर आउट हुए. लेंथ गेंद थी सीम पर, पड़ने के बाद अंदर आई. डकेट डिफेंड करने गए थे. लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर मिडिल स्टंप से टकरा गई. आकाशदीप ने पहली पारी में भी डकेट का शिकार किया था. मुश्किल में इंग्लैंड.

4.3 ओवर: इंग्लैंड 30/2 

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: सिराज का मंहगा ओवर

मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. बेन डकेट ने दो चौके बटोरे हैं. डकेट 12 गेंदों में 21 रन बना चुके हैं. शुरुआती ओवरों में इंग्लैंड का रन रेट 6 से ऊपर का है.   

4.0 ओवर: इंग्लैंड 26/1 Ben Duckett 21(12) Ollie Pope (6)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भारत ने गंवाया रिव्यू

भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. गुड लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के करीब. बेन डकेट इसे लेग साइड में खेलने गए थे. लेकिन चूक गए. भारतीय खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की अपील की. लेकिन अंपायर ने नकारा. जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्श नहीं हुआ था और गेंद पैड पर लगकर गई थी. भारत ने रिव्यू गंवाया. 

2.1 ओवर: इंग्लैंड 13/1 

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: सिराज ने दिलाई सफलता

मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई. भारत को इसी तरह की उम्मीद थी. फुल गेंद थी, बल्ले का फेस खोलकर ड्राइव मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद हवा में गई. बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े बी साई सुरदर्शन ने आसान सा कैच लपका. क्रॉली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

1.4 ओवर: इंग्लैंड 11/1

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. स्टंप्स के लिए अभी 80 मिनट का समय है, जिसमें आधे घंटे का अतिरिक्त समय जुड़ा है. आज के 18 ओवर बचे हैं. इंग्लैंड के बैजबॉल अंदाज के लिए यह भी मुश्किल काम है. इंग्लैंड ड्रा के लिए नहीं खेलती है क्या वो जीतने जाएगी या फिर यह मैच ड्रा होगा. भारत के लिए आकाशदीप गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: इंग्लैंड को करना होगा असंभव को संभव

भारत ने केवल एक बार टेस्ट में चौथी पारी में इससे बड़ा लक्ष्य रखा है - 2009 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 616 रन. केवल एक बार इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट में इससे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा गया है - 1934 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा 707 रन.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: किसी टीम द्वारा एक टेस्ट में 1000 से अधिक रनों का एग्रीगेट

किसी टीम द्वारा एक टेस्ट में 1000 से अधिक रनों का एग्रीगेट

  1. 1121 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
  2. 1078 - पाक बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006
  3. 1028 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934
  4. 1014 - भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  5. 1013 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969
  6. 1011 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल का महारिकॉर्ड

एक बल्लेबाज के लिए उच्चतम टेस्ट मैच एग्रीगेट
456 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
430 - शुबमन गिल (IND) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
426 - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम PAK, पेशावर, 1998
424 - कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम बैन, चैटोग्राम, 2014
400 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, 2004

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भारत ने पारी की घोषित

आखिरकार भारत ने पारी घोषित की. आज के दिन अब 18 ओवर बचे हैं, लेकिन सभी ओवर हो पाएंगे, ऐसा नहीं लगता. इंग्लैंड को 108 ओवरों में जीत के लिए 608 रन बनाने होंगे. भारत ने टी ब्रेक के बाद एक घंटे बल्लेबाजी की है और 123 रन बटोरे हैं. इंग्लैंड ने जो रूट और बशीर को दोनों छोर से लगाया. तेज गेंदबाजों को आराम दिया. 

83.0 ओवर: भारत 427/6 Ravindra Jadeja 69(118) Washington Sundar 12(7)

Ind vs Eng LIVE Updates:

किसी टीम द्वारा टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बनाने का यह छठा मौका है. भारत का एक और रिकॉर्ड

नीतीश कुमार रेड्डी आउट

नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हुए. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. रेड्डी पहले ही शॉर्ट खेल बैठे. इस विकेट के बाद भी भारत ने पारी घोषित नहीं की है. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूम में आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी बल्लेबाजी के लिए तैयार दिख रहे हैं.
81.1 ओवर: भारत 412/6

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल आउट हुए. 161 रन बनाकर आउट हुए हैं. टी ब्रेक के बाद से भारतीय बल्लेबाद दोनों छोर से बढ़कर मार रहे थे और गिल बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया है. एक और बेहतरीन पारी का अंत हुआ है. गिल ने 162 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के लगाए. गिल 161 के स्कोर पर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद भी भारत की पारी जारी है. 

80.5 ओवर: भारत 411/5

Ind vs Eng LIVE Updates:

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 150 पार हो चुकी है. क्या भारत अब पारी घोषित करेगा. गिल क्या 200 कर लेंगे. भारत की बढ़त 600 के करीब है. 


80.0 ओवर: भारत 403/4 Ravindra Jadeja 65(113) Shubman Gill 154(157)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score:

गिल 1980 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ एलन बॉर्डर (150* और 153) के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में 150 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल के 150 रन पूरे

79.3 ओवर: शुभमन गिल के बल्ले से आया छक्का और इसके साथ ही शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक पारी में दोहरा शतर और दूसरी पारी में 150 रन बनाए हैं.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

गिल एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की बढ़त भी 500 पार हो चुकी है. गिल और जडेजा के बीच साझेदारी भी 150 रन के करीब है.
78.0 ओवर: भारत 383/4 
 

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: रवींद्र जडेजा का अर्द्धशतक

रवींद्र जडेजा का भी अर्द्धशतक पूरा हुआ. रवींद्र जडेजा ने 94 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. भारत की बढ़त अब 547 रन की हो चुकी है.भारत कितने देर बाद पारी घोषित करेगा यह देखने वाली बात है. आज के दिन में अब 27 ओवर और बचे हैं. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. इंग्लैंड की कोशिश गेंद को बल्ले से दूर रखने की है. 

76.0 ओवर: भारत 367/4 Shubman Gill 130(150) Ravindra Jadeja 57(96)

Ind vs Eng LIVE Updates:

एक टेस्ट में चार 100 से अधिक साझेदारियों में शामिल बल्लेबाज
हनीफ़ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, ब्रिजटाउन, 1958
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम PAK, पेशावर, 1998
जो रूट (इंग्लैंड) बनाम PAK, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2016
शुभमन गिल (IND) बनाम ENG, एजबेस्टन, 2025

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: टीम इंडिया के नाम एक और रिकॉर्ड

भारत इस मैच में 920 से अधिक रन बना चुका है. यह अब भारत का सबसे बड़ा टेस्ट मैच स्कोर है, जो 2004 में एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 916 रन से आगे है.

India vs England LIVE Score: 521 रनों की हुई बढ़त

भारतीय ड्रेसिंग रूम में गेंदबाज गेंद सेलेक्ट करते हुए दिख रहे हैं. दूसरी तरफ टी ब्रेक के बाद भारत ने तेजी से रन बटोरे हैं. भारत की बढ़त 521 रनों की हो चुकी है. गिल ने बशीर के ओवर में एक छक्का और दो चौकों की मदद से 18 रन बटोरे. 

72.0 ओवर: भारत 341/4

India vs England LIVE Score:

चायकाल के बाद फिर शुरू हुआ खेल, देखना होगा भारत और कितने देर बल्लेबाजी करेगा

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: टी ब्रेक का ऐलान

चाय का ऐलान हो गया है. भारत का स्कोर 304/4 है और उसकी बढ़त 484 रनों की हो चुकी है. गिल 130 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि जडेजा 68 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह सेशन भी भारत के नाम रहा.

Ind vs Eng LIVE Updates:

भारत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान हैं

  1. सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978
  2. विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
  3. शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025


गिल, विराट कोहली के बाद कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. 

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल का रिकॉर्ड

गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था. इंग्लैंड में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जबकि ग्राहम गूच के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान हैं.  ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ ऐसा किया था.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: शुभमन गिल का शतक

शुभमन गिल ने एक और शतक जड़ दिया है. भारतीय कप्तान पहली ही सीरीज में कई कीर्तिमान गढ़ रहे हैं. पहले ही वह तमाम रिकॉर्ड तहस-नहस कर चुके हैं. पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे. उन्होंने 129 गेंदों में शतक जड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां शतक. इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के जड़े हैं. 

Ind vs Eng LIVE Updates: भारत का स्कोर 300

भारत का स्कोर 300 का हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया. गिल अपने शतक से अभी भी दो रन दूर हैं. 

65.0 ओवर: भारत 300/4 Shubman Gill 98(124) Ravindra Jadeja 23(56)

India vs England LIVE Score: गिल शतक से दो रन दूर

शुभमन गिल शतक से सिर्फ दो रन दूर हैं. भारत का स्कोर 300 से सिर्फ एक रन कम है. आखिरी ओवर जो रूट ने फेका था, जिसमें सिर्फ तीन रन आए. भारत की बढ़त 479 रन है. 

64.0 ओवर: भारत 299/4 Ravindra Jadeja 22(51) Shubman Gill 98(123)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल शतक से करीब

शुभमन गिल दूसरी पारी में शतक से सिर्फ तीन रन दूर हैं. यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक होगा. पिछली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे. यह लगातार दूसरा मैच होगा, जब भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में शतक लगाया हो. इससे पहले लीड्स में सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था. भारत की बढ़त 469 रनों की हो गई है. गिल और जडेजा के बीच साझेदारी भी 50 रनों की हो चुकी है. इस सेशन के खत्म होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. 

62.0 ओवर: भारत 289/4 Shubman Gill 97(120) Ravindra Jadeja 13(42)

Ind vs Eng LIVE Updates: गिल का एक और रिकॉर्ड

1958 में ब्रिजटाउन में हनीफ मोहम्मद (354: 17 और 337) के बाद गिल उपमहाद्वीप के बाहर एक टेस्ट में 350 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज हैं.

Ind vs Eng LIVE Cricket Score:

भारत की बढ़त 461 की है. टी ब्रेक में अब अधिक समय बचा नहीं है. भारत शायद यह देख रहा है कि इंग्लैंड को कितने ओवर दिए जाए, बल्लेबाजी के लिए. भारत शायद इंग्लैंड को 6 रन प्रति ओवर का टारगेट देने के मूड में हैं.  बीते 10 ओवरों में सिर्फ 36 रन आए हैं. जबकि दोनों के बीच साझेदारी 45 रनों की हो चुकी है. आज दिन में अभी 43 ओवर बचे हैं. भारत की कोशिश इंग्लैंड को 100 ओवर देने की होगी. गिल अपने शतक से 10 रन दूर हैं. 

60.0 ओवर: भारत 281/4

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: लेग साइड में 7 खिलाड़ी

शुभमन गिल को रोकने के लिए इंग्लैंड ने एक अलग ही रणनीति अपनाई है. गिल के लिए लेग साइड में सात खिलाड़ी खड़े किए गए हैं. जबकि जडेजा के लिए एक अलग ही फील्ड है. भारत स्लो खेल रहा है. 

59.0 ओवर: भारत 274/4. Shubman Gill 85(112) Ravindra Jadeja 10(32)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: फिर कम हुआ रन रेट

बीते तीन ओवरों में सिर्फ पांच रन आए हैं. टी ब्रेक होने में अब अधिक समय नहीं है. गिल अपने शतक से 18 रन दूर हैं. भारत की बढ़त 447 रन की हो चुकी है. गिल और जडेजा के बीच साझेदारी 32 की हुई. भारत का रन रेट 5 से नीचे का है. 

56.0 ओवर: भारत 267/4

Ind vs Eng LIVE Updates:

2003/04 में क्रमशः एडिलेड और सिडनी में राहुल द्रविड़ (305) और सचिन तेंदुलकर (301) के बाद गिल SENA देश में एक टेस्ट मैच में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज हैं.

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: शुभमन गिल का एक और रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया था, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया. एक टेस्ट में सबसे ज्याद रन. सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे. गिल अभी तक 346 रन बना चुके हैं और बनाते ही जा रहे हैं.
एक टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर

  1. 346* - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  2. 344 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
  3. 340 - वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
  4. 330 - सौरव गांगुली बनाम PAK, बेंगलुरु, 2007
  5. 319 - वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
  6. 309 - वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK, मुल्तान, 2004

India vs England LIVE Score:

ब्रेक के ठिक बाद शुभमन गिल ने बड़े शॉर्ट खेलने चालू किए हैं. गिल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत की बढ़त 450 के करीब है.
53.0 ओवर: भारत 262/4

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भारत का स्कोर 250 पार

एक बार फिर शतक की ओर बढ़ रहे हैं शुभमन गिल. बशीर की गेंद पर आगे बढ़कर चौका जड़ा है. भारत का स्कोर 250 पार हो चुका है. गिल अपना गियर बदल रहे हैं. 
52.1 ओवर: भारत 253/4

India vs England LIVE Score: लंच के बाद पहले घंटे का खेल पूरा

दूसरे सेशन के पहले घंटे का खेल पूरा हो चुका है. लंच के बाद पंत और गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि भारत इसी सेशन में 500 की बढ़त ले लेगी, लेकिन पंत के आउट होने के बाद, रनों की गति पर थोड़ी लगाम लगी है. भारत की बढ़त 429 की हो चुकी है और टीम कम से कम 100-150 रन और चाहेगी. देखना मजेदार होगा कि अगले घंटे में भारत किस तरह से खेलता है. 

52.0 ओवर: भारत 249/4 शुभमन गिल 67(85) रवींद्र जडेजा 4(17)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

बीते कुछ ओवरों से खेल थोड़ा स्लो हुआ है. भारत का स्कोर अभी तक 500 पार नहीं हुआ है. गिल और जडेजा दोनों थोड़ा संभल कर खेलते हुए दिख रहे हैं. 
51.0 ओवर: भारत 246/4

India vs England LIVE Score: 250 के करीब भारत

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद से कोई बाउंड्री नहीं आई है. हालांकि, बीते ओवर में छह रन जरूर आए हैं जो जडेजा और गिल ने दौड़कर लिए हैं. भारत का रन रेट 5 के करीब है. 

49.0 ओवर: भारत 243/4 Shubman Gill 63(75) Ravindra Jadeja 2(9)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: देखिए ऋषभ पंत किस तरह से आउट हुए

.

Ind vs Eng LIVE Updates: पंत-गिल के बीच 110 रनों की साझेदारी.

गिल और पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई है. दूसरी पारी में यह पहली शतकीय साझेदारी हुई है. इस दौरान ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 65 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 45 गेंदों में 44 रन बनाए.

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: ऋषभ पंत का स्कोरिंग एरिया

ऋषभ पंत का स्कोरिंग एरिया देखिए. उन्होंने तेज और आक्रमक पारी खेली. इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल का एक और रिकॉर्ड

शुभमन गिल अब इस टेस्ट में तीन 100 से अधिक साझेदारियों में शामिल रहे हैं: 

2016 में चेन्नई में करुण नायर के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे भारतीय बल्लेबाज 

राहुल द्रविड़ (हैमिल्टन, 1998/99 और रावलपिंडी 2004) और सचिन तेंदुलकर (सिडनी, 2004) के बाद विदेशी टेस्ट में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

Ind vs Eng LIVE Updates: ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत पवेलियन लौटे. एक बार फिर उनके हाथ से बल्ला छूटा. गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और डीप मिड ऑफ़ के फ़ील्डर ने कैच लपका. इस तरह से आउट होते ही शायद कोई बल्लेबाज देखें. पंत ने 58 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों के दम पर 65 रन बनाए. आउट से पहले वो अपना काम कर चुके हैं. 

46.2 ओवर:  भारत 236/4

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

भारतीय कप्तान शुभमन गिल लंच के बाद ड्रेसिंग रूम से ही शायद आक्रमक खेलने का मूड बनाकर आए थे. लंच के बाद बाउंड्री में ही डील कर रहे हैं शुभमन गिल. दूसरी तरफ ऋषभ पंत हैं, जो थोड़ा संभल कर खेल रहे हैं और मौका मिलने पर बाउंड्री लगा रहे हैं. अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो भारत इस सेशन में अपनी बढ़त 500 पार कर सकता है. भारत की बढ़त 412 रन की हो चुकी है. पंत और गिल के बीच साझेदारी 100 पार हो चुकी है. 

46.0 ओवर: भारत 232/2 Shubman Gill 58(68) Rishabh Pant 61(56)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: गिल का एक और रिकॉर्ड

शुभमन गिल भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में 250 से अधिक और फिर 50 से अधिक का स्कोर किया है. पहली ही सीरीज में बल्ले से कीर्तिमान गढ़ रहे हैं शुभमन गिल

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भारत की बढ़त 400 पार

जोश टंग की चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को खड़े-खड़े स्टैंड में भेज दिया ऋषभ पंत ने. इस छक्के के साथ ही भारत की बढ़त 400 पार हुई.

Ind vs Eng LIVE Updates: ऋषभ पंत का अर्द्धशतक

43.3 ओवर: शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पंत ने 48 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. दोनों ही बल्लेबाज शानदार खेल रहे हैं. 

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: शुभमन गिल का अर्द्धशतक

शुभमन गिल ने अर्द्धशतक जड़ दिया है. 57 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. पहली पारी में 269 और अब 52 रन. लंच से पहले तक गिल 24 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन लंच के बाद उन्होंने चार ओवरों के अंदर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस ओवर से 13 रन आए हैं. गिल ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि पांचवीं गेंद पर चौका जड़ अपना पचासा पूरा किया. भारत का स्कोर भी 200 पार हो चुका है. 

42.0 ओवर: भारत 212/3

India vs England LIVE Score: गिल ने बतौर कप्तान रचा इतिहास

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है. गिल डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सर्वाधिक रन

  1. 459* - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (अवे, 2025, 4 पारी)
  2. 449 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (अवे, 2014/15, 4 पारियां)
  3. 347 - विजय हजारे बनाम इंग्लैंड (घरेलू, 1951/52, 7 पारी)
  4. 319 - नारी कॉन्ट्रैक्टर बनाम पाक (घरेलू, 1960/61, 6 पारी)
  5. 305 - दिलीप वेंगसरकर बनाम वेस्टइंडीज (होम, 1987/88, 5 पारी)
  6. 303 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड (विदेश, 1989/90, 4 पारियां)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: कप्तान गिल का जवाब नहीं

लंच के बाद भारत को इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद होगी. जोश टंग के ओवर में गिल ने एक छक्का और दो चौक लगाकर 14 रन बटोरे हैं. जबकि लंच की पहली ही गेंद पर पंत ने चौका जड़ा था. भारत का स्कोर अब 200 के करीब है. 

40.0 ओवर: भारत 197/3

Ind vs Eng LIVE Updates:

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. बशीर इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आएंगे. बादल छाए हुए हैं और परिस्थितियां गेंदबाजी की मददगार है.

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

चौथे दिन अभी तक शानदार रहा है. भारत ने दो विकेट गंवाए, लेकिन फिर पंत क्रीज पर आए और उन्होंने तेजी से रन बटोरे. भारत ने पहले सेशन में 111 रन बटोरे हैं. भारत की बढ़त 357 रनों की है और उसके हाथ में सात विकेट और हैं.  

ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही मारना शुरू किया. उन्होंने पांच चौके और दो छक्कों के दम पर लंच से पहले ही 35 गेंदों में 41 रन बटोरे लिए हैं. उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला है. अगले सेशन में भारत की कोशिश इस बढ़त को 450 पार लेकर जाने की होगी.

Ind vs Eng LIVE Updates: लंच का ऐलान.

लंच का ऐलान. भारत 177/3. Shubman Gill 24(41) Rishabh Pant 41(35). दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 51 रनों की हुई.

India vs England LIVE Updates: भारत की बढ़त 350 पार

भारत की बढ़त 350 के पार हो गई है. पंत ने बशीर की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर चार बन बटोरे. 

36.2 ओवर: भारत 173/3

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: 350 के करीब भारत की बढ़त

लंच का ऐलान होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. भारत की कोशिश यहां पर विकेट गंवाने की नहीं होगी. भारत की बढ़त 348 रनों की हो चुकी है. बीते दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई है.  

35. 0 ओवर: भारत 168/3 Rishabh Pant 34(25) Shubman Gill 22(33)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पंत का एंटरटेनमेंट जारी

ऋषभ पंत ने एक और शानदार छक्का जड़ा है. इस बार जोश टंग की गेंद पर आया है. पंत को इस तरह से कई शॉट खेलते हुए देखा गया है. लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा है. लेग साइड की गेंद थी. पिछला घुटना नीचे ले जाने हुए पंत का हवाई फायर. पंत के छक्के के साथ ही भारत का स्कोर 150 पार. 

32.0 ओवर: भारत 152/3

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: ऋषभ पंत का कैच छूटा

ऋषभ पंत का कैच छूट गया है. आगे बढ़कर पंत ने फिर प्रहार करने का प्रयास किया. लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. मिड ऑफ पर जैक क्रॉली ने कैच छोड़ा. पंत को जीवनदान मिला है. यह इंग्लैंड को कितना भारी पड़ेगा. 

31.0 ओवर: भारत 143/2 Rishabh Pant 11(8) Shubman Gill 19(26)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:

ऋषभ पंत के नाम अब इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 22 छक्के हैं, जो किसी विदेशी देश में इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बेन स्टोक्स के 21 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा दूसरे सर्वाधिक छक्के सर विवियन रिचर्ड्स के हैं16

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पंत का प्रहार

केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. टंग ने ओवर की पहली गेंद पर राहुल को बोल्ड किया था और इसी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर पंत ने बाउंड्री बटोरी है. उन्होंने चौथी गेंद पर चौका जड़ा था, जबकि पांचवीं गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाया. 

30.0 ओवर: भारत 136/3

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: केएल राहुल बोल्ड

शानदार गेंद थी. केएल राहुल बोल्ड हुए. जोश टंग ने इंग्लैंड को दिन की  दूसरी सफलता दिलाई. राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंदर आती हुई फुलर गेंद थी. केएल राहुल ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उनका अगला पैर ज्यादा आगे नहीं बढा. गेंद पड़ने के बाद सीधी रही और मिडिल स्टंप ले उड़ी. केएल राहुल 84 गेंदों में 10 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए. 

29.1 ओवर: भारत 126/3

India vs England LIVE Score: भारत की बढ़त 300 पार

अब बेन स्टोक्स गेंदबाजी को आए हैं और उनके ओवर की पहली ही गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर केएल राहुल ने चार रन बटोरे और इसके साथ ही भारत की बढ़त 300 पार हुई. 

28.1 ओवर: भारत 123/2

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पहला घंटा पूरा हुआ

केएल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 78 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. उन्होंने अभी तक 9 चौके लगाए हैं.  यह उनका 18वां अर्द्धशतक है. हॉफ वॉली थी, एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर तीन रन बटोरे. केएल राहुल पहली पारी में चूक गए थे, लेकिन इस पारी में उन्होंने पचासा पूरा किया. भारत की बढ़त 295 रनों की हो गई है. 

27.4 ओवर: भारत 115/2

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पहला घंटा पूरा हुआ

पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. ओवरकास्ट कंडीशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के गेंदबाज एक प्लान से साथ आए हैं. उन्होंने करुण नायर का विकेट हासिल किया है. कुछ एज लगे हैं और गैप में गए हैं. अभी भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. भारत की बढ़त 300 के करीब है.  क्या भारत अपना स्कोरिंग रेट अगले घंटे में बढ़ाएगा यह देखना मजेदार होगा. क्रीज पर गिल और राहुल की जोड़ी है. केएल राहुल अपने अर्द्धशतक से 4 रन दूर हैं. 

26.0 ओवर: भारत 109/2. Shubman Gill 7(18) KL Rahul 46(70)

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: इंग्लैंड ने रिव्यू गंवाया

इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. बेन स्टोक्स को लगा कि यह बल्ले से लगा है, लेकिन उनको बाकी साथियों ने उन्हें डीआरएस के लिए मना लिया. मिडिल और लेग पिच पर गुड लेंथ गेंद थी, इसे गिल ने लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद पैड पर लगी. इंग्लैंड ने एलबीडब्लू की अपली की, लेकिन अंपायर ने इसे नकारा. रिव्यू के दौरान दिखा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा है. बता दें, भारत का स्कोर 100 के पार हो चुका है. 

23.0 ओवर: भारत 101/2

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: करुण नायर आउट

करुण नायर आउट हुए. एक बार फिर नायर सेट होने के बाद पवेलियन लौटे. अंदर आती हुई आगे की गेंद थी, नायर ड्राइव लगाने गए थे. लेकिन गेंद पड़ने के बाद बाहर गई और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के पास गई. नायर 46 गेंदों में पांच चौके लगाकर 26 रन बनाकर आउट हुए. 

21.0 ओवर: भारत 96/2 

Ind vs Eng LIVE Updates: केएल राहुल अर्द्धशतक की ओर

केएल राहुल अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. राहुल और नायर की साझेदारी भी 50 के करीब है. दोनों को सुबह से बाउंड्री बटोरने में अधिक परेशानी नहीं हुई है.

20.0 ओवर: भारत 88/1 KL Rahul 40(58) Karun Nair 18(40)

India vs England LIVE Score:

इंग्लैंड के गेंदबाजों को आज पहले पांच ओवरों में तीन अलग-अलग मौकों पर आउट साइड एज मिला है. लेकिन कल शाम में 13 ओवरों में इंग्लैंड को सिर्फ दो बार बाहरी किनारा मिला था. भारतीय बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. 

18.0 ओवर: भारत 81/1

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भाग्य का साथ मिला नायर को

करुण नायर को भाग्य का साथ मिला है. पहले और दूसरे स्लिप के बीच से गेंद निकली और थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटोरे. अंदर आती हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. नायर इसे डिफेंड करने गए थे. लेकिन उनके अनुमान से अधिक गेंद उछली. इससे पहले वाली गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. गेंद नायर के अनुमान से कम उछली थी.  

16.5 ओवर: भारत 80/1

Ind vs Eng LIVE Updates: ब्राइडन कार्स का रोमांचक ओवर

ब्राइडन कार्स के इस ओवर काफी रोमांचक रहा. इसमें दो चौके आए और एक अपील भी हुई. हालांकि, जिस गेंद पर अपील हुई थी, उस पर केएल राहुल का बल्ला लगा था. गेंद हरकत कर रहा है. केएल राहुल और करुण नायर पहले घंटे में सजग होकर खेलना चाहेंगे.

15.0 ओवर: भारत 75/1 KL Rahul 38(47) Karun Nair 8(21)

India vs England Live:

चौथे  दिन का पहला ओवर पूरा हुआ. इस ओवर से तीन रन आए हैं. ओवरकास्ट कंडिशन हैं और फ्लड लाइट्स जल रही हैं. टेस्ट के लिए एक बेहतरनी दिन है. अब दूसरे छोर से ब्राइडन कार्स होंगे. ऐसी परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज, पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों को किस तरह से खेलते हैं. 

14.0 ओवर: भारत 67/1

IND vs ENG Live: शुरू हुआ खेल

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ, क्रीज पर केएल राहुल और करुण नायर हैं, इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने क्रिस वोक्स आए हैं.

IND vs ENG Live: भारत की नजरें जीत पर

भारत सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है. उसकी नजरें दूसरे मैच में जीत की हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया है कि बैजबॉल की आक्रमक शैली से वो तेजी से रन बटोर सकते हैं. ऐसे में भारत कितना टारगेट देना चाहेगी, यह मजेदार होगा देखना. 

IND vs ENG Live: गौतम गंभीर ने स्पीच दी है

मैदान से आ रही ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर के काफी देर तक खिलाड़ियों से हर्डल में बात की है. यह काफी अहम हो सकता है क्योंकि आज का दिन मैच के रिजल्ट के नजरिए से काफी अहम है.

IND vs ENG Live: बारिश की संभावना

आज के लिए मौसम काफी अच्छा लग रहा है. बादल छाए रहेंगे और ओवरकास्ट कंडीशन के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बारिश की संभावना है. लेकिन यह काफी कम है. मैदान पर लाइट्स जला दी गई हैं.

IND vs ENG Live: तीसरे दिन का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन पर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. 

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से की थी. टीम ने 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालते हुए स्कोर को 387 तक पहुंचाया और फॉलोऑन बचाया. ब्रूक 158 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. अगले चार विकेट 20 रन जोड़कर गिर गए. जेमी स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे. 

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड ली. 

भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़ दिए. लेकिन अगली गेंद पर जायसवाल आउट हो गए. वह 22 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने. इसके बाद, संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32 गेंद पर सिर्फ 13 रन जोड़े. राहुल 38 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन पर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live: भारत की कुल बढ़त 244 रन की हुई

भारतीय टीम ने अबतक 244 रनों की बढ़त बना ली है. क्रीज पर राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं, 

IND vs ENG, Day 4- चौथे दिन का खेल जल्द होगा शुरू

नमस्कार और स्वागत है! NDTV स्पोर्ट्स में आप सभी का. तैयार हो जाइए दोस्तों, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, सीधे एजबेस्टन से. भारत अच्छी स्थिति में है, लेकिन क्या वे 58 साल के इंतजार को खत्म करने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठा पाएगा. क्या भारतीय टीम 500 रनों से टारगेट को सेट कर पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com