इमाम-उल-हक ने टपकाया 'लॉलीपॉप कैच', देखकर गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सिर पकड़ लिया, Video

Imam-ul-Haq catch drop viral: श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने कुशल मेंडिस का कैच एक आसान सा कैच टपका दिया, जिसकी अब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है

इमाम-उल-हक ने टपकाया 'लॉलीपॉप कैच', देखकर गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सिर पकड़ लिया, Video

इमाम उल हक ने टपकाया कैच

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वाका 'लॉलीपॉप कैच' टपकाना कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसी घटना घटी है. अब विश्व कप 2023 में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी आसान सा कैच टपकाते हुए नजर आए हैं. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने कुशल मेंडिस का कैच एक आसान सा कैच टपका दिया, जिसकी अब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. श्रीलंका की पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद जो शाहीन अफरीदी ने फेंकी थी, उस गेंद पर कुसल मेंडिस ने कवर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्क्वायर की ओर गई, जहां इमाम (Imam-ul-Haq) फील्डिंग कर रहे थे. गेंद हवा में उनके पास जा रही थी.

इमाम ने हवा में छलांग लगाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई. इमाम द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद शाहीन ने अपना सिर पकड़ लिया. शाहीन अफरीदी को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा लॉलीपॉप कैच इमाम छोड़ सकते हैं. बता दें कि जिस समय कुसल का कैच छूटा था उस समय शाहीन 19 रन बनाकर खेल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में विराट कोहली को मिला 'गोल्ड मेडल', जमकर झूमने लगे, देखकर रोहित भी खिलखिलाने लगे, Video


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 29 गेंद पर ठोका शतक, तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, Video

वहीं, कैच छोड़ने के बाद इमाम पूरी तरह से खुद को निराश नजर आ रहे थे. बता दें कि मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका को पहला झटका कुशल परेरा के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा था. कुसल परेरा को हसन अली ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन की रहा दिखाई थी. 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ