Advertisement

ICC ranking: श्रीलंका से हार पर दक्षिण अफ्रीका पर पड़ी बुरी मार, लेकिन...

Advertisement
Read Time: 10 mins
Icc Test Ranking: श्रीलंका टीम ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है.
दुबई:

श्रीलंका से सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी की नवीनतम टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग (#IccTestranking) में तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि भारत पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है. श्रीलंका ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है.और इसी करारी शिकस्त की मार दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी रैंकिंग (#IccRanking) में झेलनी पड़ी है.  

दक्षिण अफ्रीका के श्रृंखला से पहले 110 अंक थे और वह शीर्ष पर काबिज भारत (116 अंक) से छह अंक पीछे था. पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद अब उसके 105 अंक रह गए हैं और वह न्यूजीलैंड (107 अंक) से दो अंक पीछे हो गया. श्रीलंका की जीत का फायदा न्यूजीलैंड को मिला और वह दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pulwama attack: अब विराट कोहली ने कही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मुकाबले पर 'मन की बात'

लेकिन सीरीज में 2-0 से शानदार जीत के बावजूद आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीलंका के पहले की तरह छठे स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसे चार अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 93 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड को अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतनी होगी

VIDEO:  पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड में जीत के बाद विराट कोहली. 

Advertisement

सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू होगा.

 

Featured Video Of The Day
Exit Polls को विपक्ष ने कहा फ़र्ज़ी, I.N.D.I.A Alliance के नेताओं का दावा आएंगी 295 से ज़्यादा सीटें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: