Advertisement

हैट्रिक को लेकर हरभजन सिंह ने एडम गिलक्रिस्ट को दी नसीहत, कहा 'रोना बंद करें'

Advertisement
Read Time: 10 mins
Harbhajan Singh टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज थे

Harbhajan Singh: ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. भज्जी ने वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में इस कारनामे (Eden Test hat-trick) को अंजाम दिया था. हरभजन ने अपनी इस हैट्रिक के दौरान रिकी पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और फिर शेन वार्न का विकेट लिया था. हरभजन ने भले ही यह हैट्रिक 18 वर्ष पहले ली थी लेकिन इससे जुड़े मुद्दे पर उनकी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) से तकरार हो गई. दरअसल उस समय डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS)नहीं होता था. हरभजन की गेंद पर गिलक्रिस्ट को अम्पायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था. बाद में रिव्यू में यह बात सामने आई थी कि गेंद पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर के बल्ले से लगी थी. हरभजन की हैट्रिक का जिक्र आने पर गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था "हरभजन की हैट्रिक के समय डीआरएस नहीं था." दरअसल किंगस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक के बाद हरभजन सिंह की हैट्रिक का जिक्र आया था.

Advertisement

हरभजन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग के साथ की दो दशक पुरानी फोटो शेयर

हरभजन ने गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की इस बात का जवाब ट्वीट से दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा कि वह 2001 में ईडन गार्डंस पर ली गई हैट्रिक में अपने विकेट को लेकर रोना बंद करें. गौरतलब है कि हरभजन ने जब यह हैट्रिक ली थी उस समय डीआरएस नहीं होता था. गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हरभजन की हैट्रिक के समय डीआरएस नहीं था"

इसका जवाब देते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने लिखा, "आपको लगता है कि अगर आप पहली गेंद पर बच जाते तो ज्यादा देर तक विकेट पर टिक पाते? इस बात पर रोना बंद करो दोस्त. मुझे लगा था कि अपने खेलने वाले दिनों के बाद आप समझदारी की बात करोगे लेकिन कुछ चीजें कभी बदलती नहीं हैं और आप उसके बेहतरीन उदाहरण हो. हमेशा रोते रहते हो." (इनपुट: IANS)

Advertisement

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 2024 Result: MSP को लेकर क्या चाहते हैं किसान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: