Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 23 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस डबल हेडर मुकाबले में बस इतना ही, अब कल आपसे होगी मुलाकात चेन्नई और पंजाब के मुकाबले के दौरान, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार..

लॉकी फर्ग्यूसन को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया जिसके बाद उनका कहना है कि आज उनका दिन था, उनके पास बहुत मौके थे। आगे कहा कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उससे उन पर से दबाव कम हुआ और उन्हें पुरस्कार मिला। दोनों छोर से दबाव आ रहा था और वह भाग्यशाली था कि उसे विकटों से पुरस्कृत किया गया। ये भी बताया कि शुरुआत में थोड़ा टफ था लेकिन यह काम कर गया, पंत के खिलाफ चतुर होने की जरूरत है और वह उसे पाकर खुश हैं। यह भी कहा कि यह गेंदबाजों का हरफनमौला प्रदर्शन था और कप्तान से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला|

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए कहा की लड़के जिस तरह से बाहर आ रहे हैं और योगदान दे रहे हैं उससे वास्तव में खुश हूं। हमारे पास जिस तरह का अटैक है, हमने हमेशा महसूस किया है कि हम एक ऐसा स्कोर बना सकते हैं जो डिफेंड किया जा सके। एक समय था जब दिल्ली आगे थी लेकिन फिर लॉकी ने वास्तव में हमारे लिए चीजें बदल दीं। हम लगभग 10-15 कम थे। लेकिन हमारे पास जो गेंदबाजी है, उससे मैं मैदान में अपनी जगह बनाने को लेकर आश्वस्त हूं। हम आरोन की चोट की वजह से एक गेंदबाज कम थे, जब तक ऋषभ था, खेल में शायद दिल्ली आगे थी और लॉकी के उस ओवर ने वास्तव में हमारे लिए इसे बदल दिया। 

ऋषभ पंत ने बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि विकेट के हिसाब से टोटल इतना बड़ा नहीं था| हम विशेष रूप से बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, हमने पावरप्ले में तीन और बीच में तीन विकेट गंवाए। मुझे लगता है कि इतने विकेट गंवाने के बाद हर मैच कठिन होने वाला है। मौसम की स्थिति के आधार पर हम पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे, लेकिन हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं और हम देखेंगे कि हम पुणे कब वापस आएंगे। रिकी पहले दिन से ही कमाल के रहे हैं, जब आप हारते हैं तो आपका दिल टूट जाता है लेकिन अंत में अगर आप सुधार करते रहते हैं और आपके पास बेहतर माहौल होता है तो लोग अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

फिर अंत में लोअर मिडिल ऑर्डर के सामने बचा कूचा काम मोहम्मद शमी ने कर दिया लेकिन वो भी हैट्रिक से चूक गए| देखा जाए तो आज इस मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाज़ी खराब नहीं हुई बल्कि गुजरात की गेंदबाजी लाजवाब रही जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम| साथ ही साथ गुजरात की टीम के लिए एक और सकारात्मक बात उनके कप्तान हार्दिक पंडया की गेंदबाजी रही जो कमाल की थी| अंत में गुजरात ने इस मुकाबले को कसी हुई गेंदबाजी के दमपर 14 रनों से जीत लिया और बाक़ी टीमों को चेतवानी देते हुआ कहा कि हमें हलके में नहीं लेना|

रन चेज़ में दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज़ 35 रनों पर टीम ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए| कप्तान ऋषभ पन्त (43) ने ललित यादव (25) के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी निभाई और टीम की रेल गाडी को वापिस पटरी पर लाया| लेकिन जैसे ही ललित यादव रन आउट हुए दिल्ली की टीम फिर से डीरेल हो गई| कप्तान हार्दिक ने दबाव बनाने के लिए फर्ग्युसन को फिर से गेंदबाजी के लिए लाया और उन्होंने पन्त और अक्षर पटेल का विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को पूरी तरह से मुकाबले में ऊपर ला दिया|

पहले मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने टोटल को डिफेंड किया और अब यहाँ पर दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने टोटल को डिफेंड करते हुए दो और महत्वपूर्ण अंक हासिल किये और पॉइंट्स टेबल पर 4 अंक दर्ज करते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गई| दो मुकाबलों में दो जीत के साथ इस हार्दिक पंडया एंड कम्पनी ने इस लीग की शुरुआत शानदार तरीके से की है| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित हुई गुजरात ने गिल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत बोर्ड पर 172 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिल्ली के लिए रख दिया|

शुभमन गिल (84), मुकाबले के हीरो, ऐसा लगा कि आज के दिन हमें जोस बटलर के बाद एक और शतक देखने को मिलेगा लेकिन महज़ 16 रनों से चूक गए गिल| लेकिन जो भी कहा जाए जिस तरह की पारी उन्होंने आज खेली है अपनी टीम के लिए वो मैच को जिताने और जीत के अंतर को बनाये रखने के लिए काफी थी| आज के इस डबल हेडर मुकाबले में एक और बार टॉस जीतकर चेज़ करने वाली टीम ने मुकाबला गंवा दिया| अबतक चेज़ सफल हो रहा हैं इस लीग में लेकिन आज दो बैक टू बैक स्कोर डिफेंड देखने को मिले हैं हमें|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली की टीम को 14 रनों से शिकस्त देते हुए लगतार दो मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, एक रन मिल गया|

19.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 1 गेंदों पर 16 रन की दरकार|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| 2 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

19.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 3 गेंदों पर 22 रन चाहिए|

19.2 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 4 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

19.1 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 5 गेंदों पर 24 रन चाहिए|

18.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुल किया, हवा में गई गेंद लेकिन गैप में जा गिरी, एक रन मिल गया| दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 24 रन चाहिए|

18.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

18.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ अपेर कट शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

18.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अपर कट शॉट खेला गया लेकिन रन नही हुआ|

17.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी दूर थे लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई, एक रन मिला|

17.4 ओवर (1 रन) हैट्रिक से चूक गए शमी| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| यॉर्कर डालने के प्रयास में फुल टॉस डाल बैठे गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड मोहम्मद शमी| अब हैट्रिक पर होंगे शमी| गुड लेंथ लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं पाए| लाइन से हटने का प्रयास किया लेकिन तब तक गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को लगती हुई कीपर के दस्तानों की ओर गई जहाँ से वेड ने एक बढ़िया कैच लपका और अपनी टीम को जश्न मनाने का बड़ा मौका दे दिया| अब यहाँ से जीत से महज़ एक विकेट दूर गुजरात|

अगले बल्लेबाज़ होंगे खलील अहमद..

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! दिल्ली का रिव्यु हुआ असफल!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| रोवमन पॉवेल 20 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 143/8 दिल्ली|

17.1 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

16.6 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 30 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, एक रन मिला|

16.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

16.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

16.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

कुलदीप यादव अगले बल्लेबाज़...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! दिल्ली का रिव्यु हुआ असफल!! राशिद खान के हाथ लगी विकेट| शार्दूल ठाकुर 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 134/7 दिल्ली|

15.5 ओवर (2 रन) फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

15.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर गेंद को खेलकर रन लेना चाहते थे| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

15.4 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के बाँए तरफ से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

15.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

15.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
पुणे पोर्शे Accident में पुणे पुलिस का बड़ा खुलासा, 'ड्राइवर बदलने की कोशिश की गई'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: