Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 19 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैक फुट से इस गेंद को हवा में गेंदबाज़ के सर की ऊपर से उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

4.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन आ गया|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|

4.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई लेग स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

3.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

3.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई| पंत ने उसे पकड़ने का प्रयास किया| बॉल हाथ में लगकर स्लिप की ओर गई, एक रन मिल गया|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.3 ओवर (0 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई ऑफ स्टम्प्स को मिस कर गई और कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

2.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.1 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया, रन का मौका नहीं बन सका|

1.5 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

1.4 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

0.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली का रिव्यु हुआ सफ़ल!! मुस्तफिजुर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट| मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ वाइड की तरफ जाकर लैप शॉट खेलने गए| गेंद बल्ले के काफी करीब से गई कीपर की ओर| रिषभ पंत ने कैच पकड़कर आउट की अपील किया अम्पायर ने नकारा| पंत ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 2/1 गुजरात|

0.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि गुजरात के लिए शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के कन्धों पर होगा, वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर मुस्तफिजुर रहमान तैयार...

(playing 11 ) दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

(playing 11 ) गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

हार्दिक पांड्या ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि सच कहूं तो हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे। हवा चल रही है, इसलिए हमें ओस की उम्मीद नहीं है। हमने यहां ट्रेनिंग की और ओस नहीं पड़ी, यही वजह है कि हम बल्लेबाजी करना चाहते थे। आगे हार्दिक ने टीम के बारे में बताया कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे| हमारे पास एक अलग गेंदबाजी लाइनअप है इसलिए हम गेंदबाजी करेंगे। हमने पहले गेम के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सहज महसूस किया। टीम में एक परिवर्तन किया गया है नागरकोटी की जगह फ़िज़ को अंदर लाया गया है|

दिल्ली ने जीता है टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो गुजरात की टीम में राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ मौजूद हैं| तो दूसरी ओर दिल्ली के पास शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटी टीम का हिस्सा हैं जो किसी भी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं| लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या हार्दिक पंड्या की सेना की जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाती है या फिर रिषभ पंत एंड कंपनी बाज़ी मारते हुए 2 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लेगी? देखना दिलचस्प होगा!! ऐसे में अब जो हो पर मैच में काफी आनंद आने वाला है| तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबला!!! जो कि इंडियन टी20 लीग का ये मुकाबला नंबर 10वां है गुजरात और दिल्ली के बीच पुणे के मैदान पर खेला जाएगा!! दोनों ही टीम अपना-अपना पहला मैच जीत गई हैं| ऐसे में अब दूसरी जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तान जी जान लगाते हुए दिखाई देंगे!! अब बात करे पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ दिल्ली की टीम 1 मैच में जीत के साथ 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे पायदान पर मौजूद है तो दूसरी ओर गुजरात की टीम भी पहले मैच में जीत के साथ 2 पॉइंट्स अपने खाते में ली हुई है और इस समय वो चौथे स्थान पर काबिज़ है| ऐसे में दोनी ही टीमों के लिए 2 पॉइंट्स काफी अहम होगा और दोनों ही टीम के कप्तान जीत हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे|

Featured Video Of The Day
Cyclone Remal को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट पर, कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन कल दोपहर से बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: