विज्ञापन

Root vs Bumrah: शतक तो बना, पर जो. रूट खुद को बुमराह के लगाए इस बड़े कलंक से नहीं बचा सके

Eng vs Ind: इंग्लैंड के फैंस जो. रूट के शतक को नहीं भूलेंगे, तो करोड़ों भारतीयों के ज़हन में रूट की गिल्लियां बिखरने की तस्वीर लंबे समय तक कौंधती रहेगी

Root vs Bumrah: शतक तो बना, पर जो. रूट खुद को बुमराह के लगाए इस बड़े कलंक से नहीं बचा सके
England vs India 3rd Test:
  • जो रूट ने तीसरे टेस्ट में 199 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में उचित स्कोर मिला।
  • जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 16 पारियों में 11 बार आउट कर पैट कमिंस के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए।
  • बुमराह ने कम पारियों में रूट को आउट कर कमिंस से आगे निकलने का प्रदर्शन किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Jasprit Bumrah vs Joe Root: आप सोचिए कि अगर जो. रूट तीसरे टेस्ट (Eng vs Ind) में मेजबान के लिए शतकीय पारी नहीं खेलते, तो पहली पारी में इंग्लैंड का क्या हाल होता? ये जो. रूट (Joe Root's century) के 199 गेंदों पर 10 चौकों से बनाए 104 रन ही थे, जिसने इंग्लैंड को ठीक स्कोर की ओर धकेलने का काम किया. करियर का 37वां  शतक जड़कर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को  छोड़कर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पांचवें नबंर पर भी पहुंच गए, लेकिन चाहकर भी वह उस कलंक से खुद को नहीं बचा सके, जो बुमराह (Bumrah vs Joe Root) ने उनके माथे पर लगा ही दिया. बुमराह ने उनकी गिल्लिया  बिखेरीं, तो इसी के साथ उनके खाते में जस्सी के खिलाफ  सबसे ज्यादा आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बन ही गया. 

वास्तव में  कमिंस से आगे निकले जस्सी.

रूट की बुमराह ने गिल्लियां बिखेरीं, तो यह जस्सी के करियर में यह 11वां  मौका था, जब उन्होंने रूट को आउट किया. इसी के साथ ही उन्होंने कंगारू टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की बराबरी कर ली, लेकिन अगर आप बारीकी से देखेंगे, तो पाएंगे बुमराह ऑस्ट्रेलियाई स्टार से आगे निकल गए. जहां पैट कमिंस ने रूट को 11  बार आउट करने के लिए 19 मैच लिए, तो बुमराह ने यह कारनामा 16 ही पारियों में कर दिया.  हेजलवुड ने रूट को दस बार आउट किया है. कुल मिलाकर मानो इन तीनों गेंदबाजों के बीच रेस चल रही है कि कौन रूट को सबसे ज्यादा आउट करता है. वैसे अब जब आगे पांच पारियां बाकी हैं और बुमराह लॉर्डस के बाद एक टेस्ट और खेलेंगे, तो ऐसे में रूट के लिए जस्सी के हाथों से बचना बहुत ही मुश्किल होगा. एक बार और आउट करते ही विकेटों की संख्या में भी बुमराह, पैट कमिंस से आगे निकल जाएंगे.

ज़हन में कौंधती रहेगा रूट का बोल्ड होना!

बुमराह की तीखी इन स्विंग ने जिस अंदाज में जमे-जमाए शतकवीर जो. रूट के बल्ले और पैड के बीच गैप बनाया, उसे देखकर महान बल्लेबाज ज्यॉफ बॉयकॉट सौ फीसद यही कहते-'इतने गैप से ट्रक भी निकल जाता.' लेकिन इस बोल्ड होने की खूबसूरती यहीं खत्म नहीं होती. यह तो इसकी शुरुआत भर थी. गेंद गैप से निकली, तो मिड्ल स्टंप को उड़ा गई, जबकि बाकी दोनों स्टंप्स अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. वास्तव में जिस अंदाज में बुमराह ने रूट को बोल्ड किया, यह तस्वीर या विजुअल लंबे समय तक करोड़ों भारतीय फैंस के ज़हन में कौंधता रहेगा. 

(खबर जारी है...)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com