Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 18 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात पंजाब और लखनऊ के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये कुलदीप ने कहा कि मैं पहले से बेहतर गेंदबाज़ हो गया हूँ| जब आप एक बार फेल होते हैं तो फिर काफी ताक़त के साथ वापसी करते हैं| अब मैं मेंटली काफी मज़बूत हो गया हूँ इस वजह से मुझे फेल होने का डर नहीं है| रसेल का विकेट आज मुझे ज्यादा अच्छा लगा| मैंने प्लान के मुताबक उनका विकेट हासिल किया| हाँ ये मेरे लिए इंडियन टी20 लीग का सबसे बेहतरीन लम्हा रहा है| आगे कहा कि अबतक मैंने अपनी स्किल को बैक किया है और उसी पर टिका रहूँगा|

मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि पिच को देखते हुए ही हमने गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और वो सही भी रहा| हमें शुरू में ही विकेट्स हासिल करने थे जो हमने कर लिए| अपनी कीपिंग के बारे में पंत ने बताया कि जब मैं विकटों के पीछे रहता हूँ तो हर तरह से फिट रहने की कोशिश करता हूँ| आगे पंत ने कहा कि मिचेल मार्श का टीम में वापिस आना हमारे लिए अच्छा है| जाते-जाते पंत बता गए कि हम पॉइंट्स टेबल की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और बस मैच को जीतने को देख रहे हैं|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने शुरुआत बेहतर नहीं की थी| हम जल्दी-जल्दी अपने बल्लेबाजों को गँवाते चले गए जिसके कारण बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा नहीं हो सका| आगे अय्यर ने बोला कि हमारे गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया लेकिन रन कम था जिसकी वजह से हम जीत का स्वाद नहीं चख पाए| जाते-जाते अय्यर ने बताया कि अब हमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे के मैचों में जीत हासिल करने की ज़रुरत है|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

लेकिन उनके बाद और कोई दूसरा गेंदबाज़ चला नहीं जिसकी वजह से दिल्ली ने इस मुकाबले को जीत लिया| दो महत्वपूर्ण अंक लेकर पन्त एंड आर्मी ने अब पॉइंट्स टेबल में पंजाब की बराबरी कर ली है| टॉस जीता था, गेंदबाजी का किया था फैसला और दिल्ली के लिए चकमा कुलदीप यादव| एक बार फिर से कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया और उनके बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया| काफी दिन बाद 20वें ओवर तक कोई मुकाबला नहीं गया| इसी के साथ कोलकाता ने लगाया हार का पंजा और दिल्ली वापिस जीत की पटरी पर सवार हुई| टॉस जीतकर पन्त का गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ| सामने वाली टीम को 146 रनों पर रोकने के बाद जिस तरह से एक ओवर पहले मुकाबले को जीता है वो काबिले तारीफ है| डेविड वॉर्नर, आज इस दिग्गज ने अपने प्रदर्शन से बताया कि क्यों वो इस टीम का मुख्य हिस्सा हैं| 

उसके बाद बचे 18 गेंदों पर 16 रन और फिर जो हुआ वो हम सबने देखा| काफी दिनों से हमें लगातार लास्ट ओवर थ्रिलर देखने को मिल रहा था लेकिन आज कोलकाता का प्रदर्शन और श्रेयस की कप्तानी कुछ अलग रही जिसकी वजह से 15 ओवर तक बराबरी पर चल रहा मुकाबला अचानक से एक तरफ झुक गया| रोवमन पॉवेल, जो पिछले मुकाबले में अपनी टीम के हीरो बनते-बनते रह गए थे आज उन्होंने कोई ग़लती नहीं की और टीम को अपने बड़े शॉट्स लगाकर फिनिशिंग लाइन के पार पहुँचाया| हालांकि इस रन चेज़ में उमेश यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में पूरी तरह से बना दिया था|

लो स्कोरिंग गेम और रोमांचक न हो ऐसा कैसे हो सकता है| कभी लगा कि कोलकाता मुकाबले से बाहर हो रही कभी लगा दिल्ली| लेकिन अंत में जो हुआ उसने सभी को हिलाकर रख दिया| डेथ ओवरों के दौरान श्रेयस अय्यर से कहीं ना कहीं एक बड़ी चूक हो गई| 17वां ओवर वेंकटेश अय्यर को देना समझ से परे था| उसी ओवर में 14 रन देकर वेंकी ने समीकरण को पूरी तरह से दिल्ली की ओर झुका दिया|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! पॉवेल ने अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| इसी के साथ दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकटों से शिकस्त दी!! ऊपर डाली गई गेंद पर पॉवेल ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| गेंद बल्ले से लगने के बाद ऊँची गई और फील्डर उसे देखते ही रह गए| गेंद सीधा स्टैंड्स में जा गिरी और मिला छह रन|

18.5 ओवर (1 रन) चार गेंदों बाद आया सिंगल!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन निकाला|

18.4 ओवर (0 रन) चौथी डॉट गेंद डालते हुए कप्तान अय्यर यहाँ पर!!! 8 गेंदों पर अब 4 रन चाहिए| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

18.3 ओवर (0 रन) हैट्रिक डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका| क्या मुकाबला टाईट होगा?

18.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

18.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

17.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विएत की ओर खेला| एक रन मिल गया| 12 गेंदों पर अब जीत के लिए 4 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया| 13 गेंदों पर 5 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 14 गेंदों पर अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 14 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|

17.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.1 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

16.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल निकाला| 18 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! धीमी गति की बाउंसर गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| ये रन्स कोलकाता को चुभेंगे|

16.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर पुश करने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेकर बॉल नो मेंस लैंड की ओर गई| एक रन मिल गया|

16.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

16.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर पॉवेल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद उनके ऊपर से गई स्टैंड्स में और मिला सिक्स|

15.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंदों पर 30 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेला| फाइन लेग की ओर गई बॉल| दो रन आया|

15.3 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे फील्ड कर लिया|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

15.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: