Advertisement

CSK vs RR: राजस्थान व चेन्नई दोनों के साथ समस्याएं, जानिए पिच, आंकड़ों से लेकर 'सबसे बड़े मुकाबले' के बारे में

CSK vs RR: चेन्नई की बल्लेबाजी धीरे-धीरे लय में आ रही है, तो गेंदबाजी अब यहां से चिंता हो चली है. ब्रावो की चोट भला करती दिखाई नहीं दे रही, तो पांच अलग-अलग टीम संयोजन के साथ राजस्थान के प्रदर्शन में नियमितता का अभाव रहा है

Advertisement
Read Time: 12 mins
CSK vs RR: एमएस धोनी के लिए काफी हद तक गिनती उलट हो चली है
अबुधाबी:

अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2020) में 20 मैच बाकी बचे हैं और समय निकला जा रहा है, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट के 37वें मुकाबले में कुछ ही देर बाद आमने-सामने होंगे. चेन्नई की बल्लेबाजी धीरे-धीरे लय में आ रही है, तो गेंदबाजी अब यहां से चिंता हो चली है. ब्रावो की चोट भला करती दिखाई नहीं दे रही, तो पांच अलग-अलग टीम संयोजन के साथ राजस्थान के प्रदर्शन में नियमितता का अभाव रहा है. बहरहाल, वर्तमान में लौटते हैं और जान लीजिए कि शेख जायद स्टेडियम में कुछ देर बाद होने वाले मुकाबले में पिच से लेकर आकंड़े क्या कह रहे हैं. और सबसे बड़ा मुकाबला किस-किस के बीच है. 

Advertisement

पिच का हाल 
अबु धाबी की यह पिच अगर कहें कि तीनों आयोजन स्थलों में बॉलरों को सबसे ज्यादा रास आती है, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. बहुत ही अच्छा संतुलन साधती दिखती है बल्ले और गेंद के बीच यह पिच. हालांकि, एक बार बल्लेबाज पिच से चिपक जाए, तो उसे हटाना भी खासा मुश्किल होता है. 

यह भी पढ़ें:  इस वजह से Super Over में बैटिंग के लिए जाते समय क्रिस गेल थे निराश

मौसम का हाल
मौसम साफ ही नहीं, बल्कि पाक साफ रहेगा!! चिंता की कोई बात नहीं. मजे से मैच का लुत्फ उठाइए

Advertisement

मैदान के आंकड़े 

कुल मुकाबले: 44

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 19 (करीब 43 %)

पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 25 (56 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 137

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 128

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 225/7

न्यूनतम स्कोर: 87/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा की जगह कर्नाटक के 'कंजूस' स्पिनर को टीम में शामिल किया


बॉलरों की सफलता: 

तेज गेंदबाज:  60.71 %

स्पिनर: 39.23 %


पिछले 5 मैच के टॉप स्कोरर:

सीएसके: वॉटसन: 225 रन, औसत: 56.25
आरआर:  बटलर: 145, औसत: 29

पिछले 5 मैचों के टॉप बॉलर:

आरआर:  आर्चर: 8 विकेट, औसत: 17.5
सीएसके: शार्दूल: 8 विकेट, 19.5

सबसे बड़ा मुकाबला: 

रायुडू V/S आर्चर

गेंदों का सामना किया: 13

आउट हुए: 2 बार

रन बनाए: 4

बैटिंग स्ट्रा. रेट:  30.77

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 6.40
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prajwal Revanna का विदेश में छिपना होगा मुश्किल, Deve Gowda ने भी वापस लौटने की सलाह दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: