विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 09, 2018

मोहम्‍मद कैफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और फखर जमां के प्रदर्शन को सराहा तो किया गया ट्रोल....

मोहम्‍मद कैफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और फखर जमां के प्रदर्शन को सराहा तो किया गया ट्रोल....
मोहम्‍मद कैफ टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

जिम्‍बाब्‍वे में आयोजित त्रिकोणीय टी20 सीरीज में चैंपियन बनी पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम और इसके ओपनर फखर जमां की तारीफ करना मोहम्‍मद कैफ को भारी पड़ा. कुछ क्रिकेटप्रेमी इसे लेकर कैफ को ट्रोल किया. गौरतलब है कि पाकिस्‍तान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में कल ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था. इस मैच में पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमां ने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. कैफ ने खेलभावना का परिचय देते हुए एक ट्वीट के जरिये इस जीत के लिए पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम को बधाई दी थी और फखर जमां के प्रदर्शन की प्रशंसा की थी. अपने ट्वीट में टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके कैफ ने लिखा, 'ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का फाइनल जीतने पर पाकिस्‍तानी टीम को बहुत-बहुत बधाई. बहुत अच्‍छा प्रदर्शन. फखर जमां ने शानदार पारी खेली. वे बड़े मैच के खिलाड़ी लगे  #PakvAus.'

यह भी पढ़ें: कैफ ने ट्रिपल तलाक पर कोर्ट के फैसले का किया स्‍वागत तो आलोचकों के निशाने पर आए

 

हालांकि कैफ की ओर से पाकिस्‍तान टीम की यह प्रशंसा कुछ लोगों को रास नहीं आई. उन्‍होंने इस ट्वीट को लेकर कैफ का ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा पाकिस्‍तान के जीतने पर आपको भी खुशी होती है जबकि एक अन्‍य प्रतिक्रिया ने कहा गया, 'पाकिस्‍तान के प्रति प्रेम क्‍या बात है. '

यह भी पढ़ें: नेटवेस्‍ट सीरीज के फाइनल में मिली जीत को इसके 'हीरो' कैफ ने इस तरह किया याद...

 

हालांकि कैफ की इस आलोचना पर कई लोगों ने गलत बताया. एक यूजर ने लिखा, 'कैफ सर की आलोचना करने वाले भक्‍तो...एक नजर यहां भी देख लो. इसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के पाकिस्‍तान टीम को बधाई देने वाले ट्वीट को अटैच किया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने भी कैफ को ट्रोल करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया. उन्‍होंने लिखा कि एक क्रिकेट खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी को अच्‍छे प्रदर्शन के लिए बधाई देना खेलभावना का प्रतीक है. दुख की बात है कि ऐसी बातों को भी भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों की कड़वाहट से जोड़ दिया जाता है. गौरतलब है कि कैफ पाकिस्‍तान के खिलाफ हुए मैचों में भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं

 

Kaif sir ko deshdrohi kahne wale bhakto... ek nazar yaha bhi dekh lohttps://t.co/0K79Ie5xtV

 

गौरतलब है कि फखर जमां को मैच में उनकी पार्टी के लिए मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. उन्‍होंने इस दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्‍के लगाए थे. उनके अलावा इस मैच में पाकिस्‍तान के लिए शोएब मलिक ने भी 37 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी. मैच में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 183 रन बनाए थे. जवाब में फखर जमां और शोएब की पारियों की मदद से पाकिस्‍तान टीम ने लक्ष्‍य 19.2 ओवर में केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था. फखर जमां ने सीरीज के पांच मैचों में 55.60 के औसत से 278 रन बनाए थे और उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया फखर जमां ने सीरीज के पांच मैचों में 55.60 के औसत से 278 रन बनाए थे और उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
मोहम्‍मद कैफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और फखर जमां के प्रदर्शन को सराहा तो किया गया ट्रोल....
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;