हरभजन जालंधर सीट के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह राजनीति में उतरने की खबरों का खंडन किया है. इससे पहले खबरें आई थीं कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. भज्जी के नाम से लोकप्रिय हरभजन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हरभजन ने उनके राजनीति में आने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद एक ट्वीट करके कहा कि अभी राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है.
गौरतलब है कि हरभजन ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाई हैं, इसमें वर्ष 2001 में स्टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत शामिल हैं. 36 साल के हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में टी20 के रूप में यूएई के खिलाफ खेला था. 103 टेस्ट मैचों में 32.46 के औसत से 417 और 236 वनडे मैचों में 33.35 के औसत से 269 विकेट भज्जी के नाम पर दर्ज हैं. 28 टी 20 मैचों में भी पंजाब का यह गेंदबाज 25 विकेट ले चुका है.
पहले भी कई क्रिकेटर लड़ चुके हैं चुनाव
इससे पहले कई क्रिकेटर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का है. टाइगर के नाम से लोकप्रिय पटौदी ने एक बार भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद और नवजोत सिंह सिद्धू भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि सिद्धू अब बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं जबकि कीर्ति आजाद से निलंबित किए जा चुके हैं. पूर्व ओपनर चेतन चौहान भी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं. हाल के पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी रतन शुक्ला भी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. जीत के बाद वे इस समय ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री हैं.
गौरतलब है कि हरभजन ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाई हैं, इसमें वर्ष 2001 में स्टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत शामिल हैं. 36 साल के हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में टी20 के रूप में यूएई के खिलाफ खेला था. 103 टेस्ट मैचों में 32.46 के औसत से 417 और 236 वनडे मैचों में 33.35 के औसत से 269 विकेट भज्जी के नाम पर दर्ज हैं. 28 टी 20 मैचों में भी पंजाब का यह गेंदबाज 25 विकेट ले चुका है.
I have no intentions of joining politics any time soon. Please stop spreading rumors.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 22, 2016
पहले भी कई क्रिकेटर लड़ चुके हैं चुनाव
इससे पहले कई क्रिकेटर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का है. टाइगर के नाम से लोकप्रिय पटौदी ने एक बार भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद और नवजोत सिंह सिद्धू भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि सिद्धू अब बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं जबकि कीर्ति आजाद से निलंबित किए जा चुके हैं. पूर्व ओपनर चेतन चौहान भी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं. हाल के पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी रतन शुक्ला भी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. जीत के बाद वे इस समय ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री हैं.