Advertisement

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 12 mins
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया मिड ऑन फ्लिक के हाथ में गई गेंद शकीब की शानदार गेंदबाज़ी अपना दूसरा और अपनी टीम का भी दूसरा सफलता दिलते हुए

9.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

9.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया गेंद गई मिड ऑफ की तरफ 1 रन मिला|

9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे स्वीप करने गए गेंद पैड्स पर लगी रन नही मिला|

9.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ज़ोर से पंच किया फील्डर ने अपने बाई तरफ उर रते हुए गेंद को रोका रन का मोका नही बन पाया|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया मिड ऑफ की तरफ फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिल|

8.6 ओवर (0 रन) फ्रंट डिफेन्स, नहीं बना रन लेने का मौका|

8.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की तरफ खेला, लेकिन फील्डर तैनात, नहीं ले पाए रन|

8.4 ओवर (1 रन) ड्राइव किया आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ़ पर और एक रन निकाला|

8.3 ओवर (0 रन) फ्रंटफुट पर आकर गेंद को सीधे बल्ले से खेला गेंदबाज़ की तरफ|

8.2 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को कवर्स फील्डर की तरफ खेला नहीं ले पाए रन|

8.1 ओवर (1 रन) विकटों के बीच की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन निकाला|

7.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की सम्पति ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया फील्डर के हाथो में गई गेंद रन का मोका नही बन पाया|

7.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया रन का मोका नही बन पाया|

7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया कोई रन नही|

7.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया 1 रन मिल पाया|

7.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ खेला फील्डर के हाथ में गई गेंद एक और डॉट गेंद रन नही मिला|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया मिड ऑफ की तरफ फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिल|

6.6 ओवर (4 रन) स्लॉग स्वीप, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट पर आकर स्वीप किया और गेंद गई मिड विकेट की तरफ चार रनों के लिए|

6.5 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका|

6.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को फिरकी के साथ खेला मिड विकेट की तरफ एक रन के लिए|

6.3 ओवर (0 रन) फ्रंटफुट पर आकर गेंद को किया डिफेंड, नहीं ले पाए रन|

6.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ एक रन के लिए|

6.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन निकाला|

5.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|

5.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुई गेंद पैड्स पर लगी अम्पयार ने उसे नॉटआउट दिया|

5.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा में गई गेंद 1 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|

5.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिल पाया|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का!! पिछली गेंद पर ही विकेट गिरी थी लेकिन उनका कोई दबाव मुनरो पर दिखा नहीं, बल्लेबाज़ ने किया क़दमों का इस्तेमाल और गेंद को खेला सीधे बल्ले से सीमा रेखा पार छह रनों के लिए|

5.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ गेंदबाज़ के सर के ऊपर से बरने गए गेंद ने बल्ले का टॉपएज किया गेंद गई मिड ऑन की दिशा में फील्डर ने वहां शानदार कैच लिया शकीब ने अपने पहले ही गेंद पर दिलाएं सफलता|

Featured Video Of The Day
Prajwal Revanna Arrested: प्रज्वल का फोन खोया, मां फरार, बेटा गिरफ्तार, पिता की जमानत पर गहराता संकट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: