विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

Aus vs Ind 1st Test: पृथ्वी शॉ के बाद अब रिकी पोंटिंग ने सीरीज के परिणाम को लेकर की एक और भविष्यवाणी

Aus vs Ind 1st Test: रिकी ने लिखा कि पहली बार वह सुनील गावस्कर के साथ कमेंटरी करने  का इंतजार नहीं कर सकते. और वह पिछले दस महीने में पहली बार प्रशंसकों के साथ मैदान पर लौटने को लेकर बहुत ही रोमांचित हैं. अब पोंटिंग की इस भविष्यवाणी के बाद प्रशंसकों की प्रतिक्रिया और सीरीज के खत्म होने का इंतजार करना होगा.

Aus vs Ind 1st Test: पृथ्वी शॉ के बाद अब रिकी पोंटिंग ने सीरीज के परिणाम को लेकर की एक और भविष्यवाणी
Aus vs Ind: रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी पर सभी की नजर रहेगी
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरवार से शुरू हुआ पहले टेस्ट (Aus vs Ind) का पहला दिन रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की भविष्यवाणी के लिए भी खासा चर्चा में रहा है. रिकी ने अपनी पहली भविष्यवाणी में जैसा विस्तार से बंया किया, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ ठीक वैसा ही हुआ. और दिन का खेल खत्म होते-होते कंगारू पूर्व कप्तान ने सीरीज के परिणाम को लेकर अपनी दूसरी भविष्यवाणी भी कर दी. वैसे रिकी (Ricky Ponting) को अपनी पहली भविष्यवाणी के लिए प्रशंसा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा. प्रशंसकों ने सवाल उठाए कि वह आईपीएल में दिल्ली का कोच रहते हुए पृथ्वी की फॉल्ट में सुधार क्यों नहीं करा सके. 

यह भी पढ़ें: कोहली को मिल गया तोहफा, OUT होने के बाद भी रहे 'Not Out', टिम पेन देखते रह गए

बहरहाल, रिकी की दूसरी भविष्यवाणी पर लौटते हैं, जिसके तहत उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सुनील गावस्कर के साथ तस्वीर पोस्ट की. इसी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह गावस्कर के साथ कमेंटरी करने की ओर निहार रहे हैं. साथ ही रिकी ने ऑस्ट्रेलिया के फेवर में लिखते हुए कि मेजबान यह सीरीज दो के मुकाबले एक टेस्ट के अंतर से जीतेंगे. इससे पहले दिन भर सोशल मीडिया और न्यूज बेवसाइटों पर पोंटिंग की पृथ्वी शॉ को लेकर की गयी भविष्यवाणी की जोर-शोर से चर्चा रही है. पोंटिंग ने पृथ्वी के आउट होने का जैसा तरीका  बंया किया, वह वैसे ही आउट हुए. 

यह भी पढ़ें:  दिग्गज कपिल देव ने जारी टेस्ट मैच के बारे में की यह भविष्यवाणी

बहरहाल, रिकी ने अपनी दूसरी भविष्यवाणी के साथ लिखा कि पहली बार वह सुनील गावस्कर के साथ कमेंटरी करने  का इंतजार नहीं कर सकते. और वह पिछले दस महीने में पहली बार प्रशंसकों के साथ मैदान पर लौटने को लेकर बहुत ही रोमांचित हैं. अब पोंटिंग की इस भविष्यवाणी के बाद प्रशंसकों की प्रतिक्रिया और सीरीज के खत्म होने का इंतजार करना होगा. लेकिन एक बाद साफ है कि जिस तरह एडिलेट टेस्ट में पहले दिन का खेल हुआ, उससे लगा कि सीरीज में आगे और भी अच्छी क्रिकेट होगी. वहीं, यह भी साफ हो गया कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया को विराट कोहली की बहुत ही ज्यादा कमी खलने जा रही है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: