WBJEE 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (West Bengal Joint Entrance Examination, WBJEE 2022) शनिवार, 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली है, इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 12वीं टर्म 2 की परीक्षा देने वाले छात्र पश्चिम बंगाल जेईई (WBJEE 2022) परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. कारण कि डब्ल्यूजेईई 2022 परीक्षा का टकराव उनकी बोर्ड परीक्षाओं से हो रहा है. सीबीएसई, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से होने जा रही हैं.
केंद्रीय विद्यालय के छात्र तमोजीत चक्रवर्ती ने कहा कि डब्ल्यूबीजेईई 2022 के लिए उपस्थित होना असंभव है क्योंकि सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा जारी रहेगी. छात्र ने कहा, " 2 मई को मेरा हिंदी का पेपर है, मैं डब्ल्यूबीजेईई में कुछ दिन पहले कैसे उपस्थित होऊंगा और मैं एक साथ दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कैसे करूंगा." वहीं कक्षा 12वीं की छात्र मीनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा 27 अप्रैल को जीव विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगी, और WBJEE परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. "हम दो दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल जेईई के लिए भाग कैसे ले सकते हैं. उच्च माध्यमिक? क्या छात्रों की दुर्दशा को देखते हुए डब्ल्यूबीजेईई 2022 को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए." कई छात्र ट्विटर पर पश्चिम बंगाल जेईई 2022 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
"INJUSTICE ANYWHERE IS THREAT TO JUSTICE EVERYWHERE"#WBJEE2022 aspirants how they will cope up for such competitive exam when board ends on 26th April & #WBJEE Exam starts at 30th April
— All India Dental Student Association/DENTODONTICS (@dentodontics) April 12, 2022
We req authorities to listen there demand#PostponeWBJEE2022@MamataOfficial
Please postpone WBJEE for some days Many students of others state ,Icse board students and even the wb board students will be effected if not postponed. Becaude preparing for Board & competitive exam both are different. #WBJEE2022 #wbjeepostpone #MamataBanerjee pic.twitter.com/mWCT7IOWAV
— Sarad Patel (@SaradPatel10) April 19, 2022
पश्चिम बंगाल जेईई (WBJEE 2022) के लिए एडमिट कार्ड छात्र पश्चिम बंगाल जेईई की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से 25 अप्रैल 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे. यह इंजीनियरिंग परीक्षा दो पालियों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 गणित के लिए परीक्षा सुबह की पाली में होगी. सुबह की पाली में परीक्षा 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक होगी. जबकि पेपर 2 भौतिकी और रसायन विज्ञान की दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. ये भी पढ़ें ः WBJEE Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से डाउनलोड होंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं