UPSEE Result 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. UPSEE परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर उपलब्ध है. UPSEE परिणाम 2020 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
Here's the direct link
किसने किया टॉप?
मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने पहला स्थान हासिल किया है. वाराणसी के आकाश सिन्हा ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है और प्रयागराज के जय कुमार ठाकुर तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं.
#upsee2020-परीक्षा परिणाम की घोषणा। कुलपति प्रो विनय पाठक, समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने की यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा की घोषणा। इस परीक्षा में 160610 आवेदन आये थे। 1345050 अभ्यर्थी शामिल हुए और 123027 सफल घोषित किये गए। 1/2
— AKTU (@AKTU_Lucknow) October 15, 2020
परीक्षा में कितने लोगों को मिली सफलता?
बता दें कि कुलपति प्रो विनय पाठक और प्रोफेसर विनीत कंसल ने UPSEE 2020 के परिणाम की घोषणा की है. सफल उम्मीदवारों में से 31614 महिलाएं हैं, 91411 पुरुष और दो ट्रांसजेंडर हैं. श्रेणियों के अनुसार- 57642 सामान्य जाती के उम्मीदवार, 47202 ओबीसी के उम्मीदवार, 17709 एससी और 474 एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता मिली है.
UPSEE Result 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले UPSEE 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद UPSEE 2020 का रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- UPSEE रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप रिजल्ट चेक करके उसे डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं