UPSEE Counselling 2020: जारी हुआ रिजल्ट, जानिए काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया

UPSEE Result 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है.

UPSEE Counselling 2020: जारी हुआ रिजल्ट, जानिए काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया

UPSEE 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

UPSEE Result 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. UPSEE परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर उपलब्ध है. रिजल्ट के बाद अब  UPSEE 2020 काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. इस साल कोरोनावायरस के चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.  UPSEE 2020 काउंसलिंग से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. 

UPSEE 2020 काउंसलिंग के हर राउंड के बाद पंजीकरण प्रक्रिया के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवारों को UPSEE काउंसलिंग 2020 के दौरान अपनी पसंद के अनुसार 'चॉइस फिलिंग और लॉकिंग' को पूरा करना होगा. उम्मीदवारों को UPSEE रैंक, कोर्स और कॉलेज के अनुसार सीट अलॉट की जाएगी. 

UPSEE Counselling 2020: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आवेदन कर के डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें

- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद उम्मीदवारों को एक ओटीपी दिया जाएगा. बता दें कि पसंद भरने के लिए लॉग इन करने के लिए OTP का उपयोग करना पड़ता है. 

- च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
कॉलेज और कोर्स चुनें. लॉग इन करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज चुनना होगा. 

- इसके बाद उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाएगी. 

- उम्मीदावरों को अलॉट की गई सीट को कंफर्म करना होगा. 

फ्रीज: यदि उम्मीदवार सीट को कंफर्म करना चाहते हैं.
फ्लोट: यदि उम्मीदवार अगले काउंसलिंग राउंड में सीट को अपग्रेड करना चाहता है.
वापसी: यदि उम्मीदवार आगे के काउंसलिंग राउंड में भाग नहीं लेना चाहते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- अंत में उम्मीदवारों को अपने एडमिशन को कंफर्म करने के लिए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्ट करने की तारीख के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी दे दी जाएगी.