UPSEE 2020 पहले सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSEE Seat Allotment Results 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने 26 अक्टूबर को UPSEE 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहले सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया है.

UPSEE 2020 पहले सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSEE 2020 पहले सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

UPSEE Seat Allotment Results 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने 26 अक्टूबर को UPSEE 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहले सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने UPSEE 2020 परीक्षा पास की है और UPSEE काउंसलिंग 2020 के लिए रजिस्टर किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर सीट अलॉटमेंट का परिणाम देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) का परिणाम 15 अक्टूबर को upsee.nic.in पर जारी किया गया था.

Here's the direct link

सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड में चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीटों को फ्रीज करना होगा और 29 अक्टूबर तक फीस का भुगतान करना होगा. दूसरे राउंड में सभी नए आवेदकों के लिए AKTU पंजीकरण प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी.  

UPSEE काउंसलिंग 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2020 के बीच निर्धारित किया गया था. उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) पूरे उत्तर प्रदेश में 755 इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

UPSEE Seat Allotment Results 2020: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद  ‘First seat allotment results' के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी. 
- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
- UPSEE सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.