UPSC CDS II Answer Key 2019: आंसर की जारी, यहां जानें- कैसे करना है डाउनलोड

UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस (II), 2019 का आयोजन 8 सितंबर 2019 (रविवार) को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जानें- कैसे डाउनलोड करनी है आंसर की.

UPSC CDS II Answer Key 2019: आंसर की जारी, यहां जानें- कैसे करना है डाउनलोड

नई दिल्ली:

UPSC CDS II Answer Key 2019-2020: कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जामिनेशन II के लिए आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. कमीशन ने UPSC CDS II आंसर की 2019 को इंग्लिश, GK और एलिमेंट्री  मैथ के लिए जारी किया है.

कंबाइंड डिफेंस सर्विस, देहरादून 147वें कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला, केरल, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग)  ट्रेनिंग कोर्सेज (206 F (P)); अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई 110वें SSC कोर्स (NT) (पुरुषों के लिए); अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 24वें एसएससी महिला (नॉन- टेक्निकल) कोर्सेज में दाखिले के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. (आंसर की डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

UPSC CDS II Answer Key 2019-20: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं

स्टेप 1-'Examination' टैब पर क्लिक करें और 'Answer Keys' पर क्लिक करें.

स्टेप 1- अब "English, GK, Elementary Mathematics" के लिए पीडीएफ फाइल खुलेगी.

स्टेप 1 - आपके सामने UPSC CDS II आंसर की दिखने लगेगी.

स्टेप 1- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस (II), 2019 का आयोजन 8 सितंबर 2019 (रविवार) को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस बीच, आयोग द्वारा 3 नवंबर, 2020 को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) II परीक्षा 2019 के फाइनल परिणाम घोषित किए गए थे.